Fri, Dec 19, 2025
Whatsapp

कुरुक्षेत्र में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की चिंता में डूबी रहती है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 08th 2019 02:30 PM -- Updated: May 08th 2019 03:49 PM
कुरुक्षेत्र में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की चिंता में डूबी रहती है

कुरुक्षेत्र में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की चिंता में डूबी रहती है

कुरुक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी की फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र में 2 रैलियां हैं। प्रधानमंत्री ने कुरुक्षेत्र में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमले किए। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने भारत की संस्कृति को बदनाम करने का अभियान छेड़ा हुआ था। पानीपत के पास समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था, तो कांग्रेस ने हिन्दू आतंकवाद का झूठ गढ़ने के लिए निर्दोष लोगों को सालों तक जेल में रखा। लेकिन कांग्रेस के इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक ही परिवार की चिंता में डूबी रहती है। इसलिए भारत के हितों की रक्षा करने में कभी गंभीरता नहीं दिखाई गई। रैली के दौरान पीएम के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल, अम्बाला प्रत्याशी रतनलाल कटारिया, कुरुक्षेत्र प्रत्याशी नायब सिंह सैनी, करनाल प्रत्याशी संजय भाटिया समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद हैं। पीएम की रैली की LIVE अपडेट्स 02.52 बजे : इनकी गालियों की परवाह न करते हुए मैं पूरी शक्ति से देश की सेवा कर रहा हूं। हरियाणा भी बीते पांच वर्षों में बड़े परिवर्तन का गवाह रहा है। पानीपत से ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान मैंने शुरु किया था। हरियाणा ने इन 5 वर्षों में बेटियों का बहुत ध्यान रखा है: पीएम [caption id="attachment_292821" align="aligncenter" width="700"]PM Modi Kurkshetra कुरुक्षेत्र रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी[/caption] 02.50 बजे : कांग्रेस के नामदार जिस तरह अपने प्रेम की डिक्शनरी दिखा रहे हैं, उस पर कोई उन पर सवाल नहीं उठा रहा है। मुझे गाली देते हुए उन्होंने कितनी बार मर्यादा तार-तार की है, ये भी इनकी प्रेम वाली डिक्शनरी से पता चलता है: पीएम मोदी 02.48 बजे : इनके बड़े-बड़े नेताओं ने मुझे मानसिक तौर पर बीमार बताया, नीच किस्म का आदमी कहा, यहां तक कि ये भी पूछा गया कि मेरे पिता कौन थे ये नहीं मालूम: पीएम मोदी यह भी पढ़ेंविज के ‘गाली’ देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हो रही आलोचना (Video) 02.46 बजे : कांग्रेस के नेता जिसके सामने नतमस्तक होते हैं, उन्होंने भी मुझे मौत का सौदागर कहा। ये इनका 'प्रेम' करने का तरीका है: पीएम मोदी 02.45 बजे : इनके एक नेता ने मुझे हिटलर, तो दूसरे ने मुझे बदतमीज नालायक बेटा कहा। इतना ही नहीं, मुझे रैबीज बीमारी से पीड़ित बंदर, चूहा और लहू पुरुष बोला गया। कांग्रेस वालों ने मुझे रावण, सांप, बिच्छू, गंदा आदमी, जहर बोने वाला तक बोला: पीएम मोदी 02.45 बजे : कांग्रेस के एक नेता ने मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा, तो दूसरा मुझे गंगू तेली कहने आ गया। इनके एक नेता ने मुझे पागल कुत्ता कहा, तो दूसरे नेता ने भस्मासुर की उपाधि दे दी इनके एक और मंत्री ने मुझे वायरस कहा तो दूसरे ने दाऊद इब्राहिम का दर्जा दे दिया: पीएम मोदी यह भी पढ़ें : केजरीवाल की प्रियंका को सलाह, दिल्ली की बजाए एमपी-राजस्थान में करें प्रचार 02.44 बजे : मैं कांग्रेस और उसके साथियों को मनमानी नहीं करने देता हूं, उनके भ्रष्टाचार को रोकता हूं, उनके वंशवाद की बात करता हूं, इसलिए ये लोग बार-बार प्रेम का नकाब पहनकर मुझे गालियां देते रहते हैं: पीएम मोदी 02.43 बजे : इन्होंने भारत की संस्कृति को बदनाम करने का अभियान छेड़ा हुआ था। पानीपत के पास समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था, तो कांग्रेस ने हिन्दू आतंकवाद का झूठ गढ़ने के लिए निर्दोष लोगों को सालों तक जेल में रखा। लेकिन कांग्रेस के इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया : पीएम 02.41 बजे : देश आजाद होने से लेकर अब तक हिंदुस्तान के किसानों के हक का पानी पाकिस्तान जा रहा है। लेकिन दशकों तक कांग्रेस के लोग इस पर एक शब्द नहीं बोले। ये चौकीदार भारत के हक का एक-एक बूंद पानी देश के किसान तक पहुंचाने के लिए संकल्प करके बैठा है: पीएम मोदी [caption id="attachment_292813" align="aligncenter" width="700"]PM Kurukshetra कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री[/caption] 02.39 बजे : कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की चिंता में डूबी रहती है। इसलिए भारत के हितों की रक्षा करने में कभी गंभीरता नहीं दिखाई गई: पीएम मोदी 02.37 बजे : बालाकोट के बाद हमारे एक वीर सपूत को पाकिस्तान ने कब्जे में ले लिया था। 48 घंटे के भीतर पाकिस्तान को उसे छोड़ना पड़ा था। तब कांग्रेस और उसके दरबारियों ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़ना शुरु कर दिए। उनके लिए नोबेल पुरस्कार तक की मांग कर दी: पीएम 02.36 बजे : इन्होंने भारत की संस्कृति को बदनाम करने का अभियान छेड़ा हुआ था। पानीपत के पास समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था, तो कांग्रेस ने हिन्दू आतंकवाद का झूठ घड़ने के लिए निर्दोष लोगों को सालों तक जेल में रखा। लेकिन कांग्रेस के इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया : पीएम 02.33 बजे : महामिलावट वालों को पाकिस्तान की हरकतें पसंद हैं, लेकिन देश का गौरव स्थापित करने वालों को ये दिन रात गाली देते हैं। पाकिस्तान से इन्हें इतना लगाव है कि भारत की सफलता का श्रेय भी ये पाकिस्तान को देते हैं: पीएम मोदी 02.31 बजे : रामायण और महाभारत को दिन रात गाली देने वालों के समर्थक, आज भी इन महामिलावटियों के बीच में है। भगवान का नाम लेने पर जेल भेजने वाले लोगों के साथ एक मंच पर हाथ पकड़कर ये नाचते हैं: पीएम मोदी 02.29 बजे : आपके एक वोट ने देश के लोगों तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है। 12 मई को कमल के फूल पर दिया आपका वोट वैभवशाली भारत के निर्माण का रास्ता मजबूत करेगा: पीएम मोदी 02.26 बजे : श्रीमद् भगवद् गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि व्यक्ति को अपना कर्म करते रहना चाहिए, कुछ न करने से कुछ करते रहना श्रेष्ठ होता है। यही प्रयास आपके इस सेवक रहा है। मैं अपने जीवन को देशवासियों के लिए समर्पित कर देश को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं: पीएम यह भी पढ़ेंफतेहाबाद में गरजे मोदी, कांग्रेस पर किए कई प्रहार, सर छोटूराम के अपमान पर दुष्यंत को घेरा


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK