Thu, Dec 25, 2025
Whatsapp

ममता के गढ़ में गरजे मोदी, "दीदी" को स्पीड ब्रेकर के नाम से नवाजा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 03rd 2019 05:47 PM -- Updated: April 03rd 2019 05:48 PM
ममता के गढ़ में गरजे मोदी,

ममता के गढ़ में गरजे मोदी, "दीदी" को स्पीड ब्रेकर के नाम से नवाजा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी एक रैली के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे की मुखिया ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इस रैली में ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल में एक स्पीड ब्रेकर के नाम से संबोधित किया है। पीएम मोदी का कहना है कि जिनको आप दीदी के नाम से जानते हैं। उस दीदी को गरीबों की कोई चिंता नहीं है। प्रदेश में दीदी गरीबी की राजनीति करती है, अगर वे गरीबी खत्म करने के लिए काम करेंगी तो दीदी की पॉलिटिक्स खत्म हो जाएगी। [caption id="attachment_278130" align="aligncenter" width="700"]mamta banerjee ममता के गढ़ में गरजे मोदी, "दीदी" को स्पीड ब्रेकर के नाम से नवाजा[/caption] पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जब चिटफंड घोटाला हुआ तो दीदी के मंत्री, दीदी के विधायक, दीदी के साथी गरीबों का पैसा लेकर भाग गए और गरीबों को लूट लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीब की चिंता को समझती है। इसलिए ही केंद्र की एनडीए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की। यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को करार दिया ढकोसला पत्र


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK