Advertisment

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

author-image
Arvind Kumar
New Update
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Advertisment
नई दिल्ली। आज देश कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित डैगर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। publive-imageहालांकि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का आज कारगिल के द्रास जाकर शहीदों को नमन करने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें बदलाव किया गया। इस चलते राष्ट्रपति कोविंद ने बारामूला युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Advertisment
publive-image यह भी पढ़ें- किसानों को लौटाने होंगे पीएम सम्मान निधि के 2.34 करोड़ यह भी पढ़ें- ट्रक का टायर बदल रहा था क्लीनर, गाड़ी ने रौंद डाला
Advertisment
publive-imageप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शहीद जवानों के बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम उनके बलिदानों को याद करते हैं। हम उनकी वीरता को याद करते हैं। आज, कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी जान गंवाई। उनकी बहादुरी हमें हर एक दिन प्रेरित करती है।’ इस ट्वीट के साथ ही प्रधानमंत्री ने पिछले साल के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का एक वीडियो भी शेयर किया। प्रधानमंत्री ने मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 79वें संस्करण में भी कारगिल विजय दिवस का जिक्र करते हुए देशवासियों से कारगिल की रोमांचक कहानी पढ़ने की अपील की थी। उन्होंने कारगिल युद्ध को सशस्त्र बलों की वीरता और अनुशासन का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसे पूरी दुनिया ने देखा है। -
kargil-vijay-diwas president-ramnath-kovind hindi-latest-news pm-modi-latest-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment