Advertisment

किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर पंजाब के सीएम ने हरियाणा सरकार पर बोला हमला

author-image
Arvind Kumar
New Update
किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर पंजाब के सीएम ने हरियाणा सरकार पर बोला हमला
Advertisment
चंडीगढ़। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर पंजाब के सीएम ने हरियाणा सरकार पर हमला बोला है। किसानों को दिल्ली तक मार्च करने से रोकने के लिए हरियाणा की जबरन कोशिशों की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ बल का प्रयोग अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है।
Advertisment
publive-image Punjab CM Captain Amarinder Singh किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर पंजाब के सीएम ने हरियाणा सरकार पर बोला हमला कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसे '' दुखद विडंबना '' करार देते हुए कहा कि संविधान दिवस पर, किसानों के विरोध के संवैधानिक अधिकार को दबाया जा रहा है। उन्होंने खट्टर सरकार से आग्रह किया कि वे आंदोलनरत किसानों को शांति से दिल्ली तक अपनी आवाज उठाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने दें। publive-imageयह भी पढ़ें- 
Advertisment
पंजाब में नाइट कर्फ्यू, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए आदेश Punjab CM Captain Amarinder Singh किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर पंजाब के सीएम ने हरियाणा सरकार पर बोला हमला कैप्टन अमरिंदर ने हरियाणा सरकार के कार्यों को भड़काऊ करार दिया। उन्होंने कहा कि लगभग 2 महीने से किसान बिना किसी समस्या के पंजाब में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा सरकार बल का सहारा लेकर उन्हें क्यों उकसा रही है? क्या किसानों को सार्वजनिक राजमार्ग से शांतिपूर्वक गुजरने का अधिकार नहीं है?" publive-image यह भी पढ़ें- 
Advertisment
कड़ाके की ठंड में किसानों पर पानी की बौछारें, किसानों और पुलिस में बढ़ा टकराव Punjab CM Captain Amarinder Singh किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर पंजाब के सीएम ने हरियाणा सरकार पर बोला हमला मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह किया कि वे अपनी राज्य सरकार को किसानों के खिलाफ इस तरह के मजबूत हथकंडे नहीं अपनाने का निर्देश दें। किसानों को केंद्र सरकार द्वारा सुना जाए, उनकी चिंताओं को दूर किया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय हित में किसानों की चिंताओं के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया। -
captain-amarinder-singh farmer-protest-in-punjab farmer-protest-against-the-farm-laws farmer-stopped-in-haryana-border
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment