Advertisment

पंजाब में मान सरकार ने लागू की OPS, केजरीवाल ने निशाना लगाया हिमाचल-गुजरात पर

author-image
Vinod Kumar
New Update
पंजाब में मान सरकार ने लागू की OPS, केजरीवाल ने निशाना लगाया हिमाचल-गुजरात  पर
Advertisment
old pension scheme: भगवंत मान सरकार ने पंजाब सरकार के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बहाल कर दी है। कैबिनेट बैठक में सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी गई। इसके साथ ही कर्मचारियों के DA में 6% बढ़ोतरी करने का भी फैसला किया है। सीएम भगवंत मान ने इन फैसलों को कर्मचारियों के लिए दिवाली गिफ्ट बताया है। पंजाब सरकार के इस फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'हमने पंजाब को वादा किया था कि पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम (old pension scheme) लागू करेंगे। आज भगवंत मान जी ने वादा पूरा किया। पंजाब के सभी कर्मचारियों को बधाई। न्यू पेंशन स्कीम नाइंसाफ़ी है। पूरे देश में वापिस ओपीएस लागू होनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश और गुजरात की जनता मौक़ा देगी तो वहां भी ओपीएस लागू करेंगे।' इसके अलावा मान सरकार ने सभी जिलों में सीएम विंडों खोलने का भी निर्णय लिया है। पंजाब कैबिनेट ने पंजाब मंडी बोर्ड की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट का पद समाप्त करने का फैसला लिया है। कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि इससे लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा। जिन्होंने काम किया और जो रिटायर हो गए। साल 2004 में न्यू पेंशन स्कीम लागू की गई थी, लेकिन अब पंजाब को दोबारा ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) के तहत ला रहे हैं। pension3 वहीं, माना जा रहा है कि मान सरकार ने ये फैसला हिमाचल-गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनावों में कर्मचारियों को साधने के लिए लिया है, क्योंकि हिमाचल में कर्मचारी लंबे समय से ओपीएस बहाली की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। हिमाचल की जयराम सरकार के खिलाफ भी कई बार कर्मचारी लामबंद हो चुके हैं और कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। क्या पंजाब सरकार के फैसले का लाभ आप को हिमाचल गुजरात में मिल पाएगा। ये चुनावी नतीजों के बाद ही पता चल पाएगा।
punjab-government punjab old-pension-scheme gujrat-election himachal-assembly-election ops
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment