Advertisment

पंजाब के किसान अपनी सरकार की खराब व्यवस्था से परेशान, इसलिए आंदोलनरत: दुष्यंत चौटाला

author-image
Arvind Kumar
New Update
पंजाब के किसान अपनी सरकार की खराब व्यवस्था से परेशान, इसलिए आंदोलनरत: दुष्यंत चौटाला
Advertisment
नई दिल्ली। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री
Advertisment
दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को दिल्ली में तीन वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और किसानों के मसले पर जल्द सहमति बनाने की अपील की। दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और सभी से गतिरोध जल्द खत्म करवाने की अपील की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने पंजाब सरकार पर हमला बोला। publive-image
Advertisment
Dushyant Chautala पंजाब के किसान अपनी सरकार की खराब व्यवस्था से परेशान, इसलिए आंदोलनरत: दुष्यंत चौटाला दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंजाब के किसान वहां की सरकार की खराब व्यवस्था से नाराज हैं और इसीलिए आंदोलनरत हैं। डिप्टी सीएम ने अपील करते हुए कहा कि पंजाब से आए लोग सकारात्मक हैं और उम्मीद करते हैं कि सकारात्मकता बनी रहेगी और कोई असामाजिक तत्व इसमें ना घुसने पाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर 1000 से ज्यादा सिविल प्रशासन के कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। Ounjab CM पंजाब के किसान अपनी सरकार की खराब व्यवस्था से परेशान, इसलिए आंदोलनरत: दुष्यंत चौटाला वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा इकलौता राज्य है जिसने छह फसलों को
Advertisment
एमएसपी पर खरीदा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मक्के को बाजार भाव से 600 रुपये प्रति क्विंटल अधिक पर खरीदा और बाजरा को बाजार से 700 रुपये अधिक दाम पर खरीदा। वहीं एमएसपी पर धान की 56 लाख मीट्रिक टन खरीद हुई और पैसा सीधा किसान के खाते में भेजा गया। publive-imageउन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल किसानों की आवाज थे और मेरी भी जिम्मेदारी है कि मैं किसानों के हक में काम करूं और मैंने पहले भी और आज भी केंद्र के नेताओं से बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के वार्ताकार सकारात्मक हैं और गतिरोध को खत्म करना चाहते हैं। दुष्यंत ने कहा कि किसान यूनियन नेता आपस में सहमति बनाएं और केंद्र के नेताओं से बात करें, इससे सहमति बन जाएगी। यह भी पढ़ें- शराब पी तो कोरोना वैक्सीन हो जाएगी बेअसर यह भी पढ़ें- 
Advertisment
आप का पंजाब CM पर हमला, “किसान लड़ाई लड़ रहे और कैप्टन ने अडानी से कर दिया कॉन्ट्रैक्ट” publive-image Farmers Protest पंजाब के किसान अपनी सरकार की खराब व्यवस्था से परेशान, इसलिए आंदोलनरत: दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच अब तक 6 दौर की बातचीत हुई है और किसानों के अधिकतम सुझाव केंद्र ने लिखित में माने है। उन्होंने कहा कि जिन पर गतिरोध है उन पर केंद्र बातचीत के लिए तैयार है और बातचीत से ही समाधान संभव है। उन्होंने कहा कि चर्चा ही ना करने की जिद लगाने से परिणाम आने में देरी होगी और उम्मीद है कि जल्द आगे की बातचीत होगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लिखित में एमएसपी की गारंटी देने को तैयार है और यह किसानों की जीत है। -
farmers-protest haryana-deputy-cm-dushayant dushyant-chautala-on-punjab-govt msp-in-punjab dushyant-meets-union-ministers
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment