Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए पंजीकरण शुरू, शहीद पुलिस बलों के बच्चे इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

Written by  Vinod Kumar -- August 06th 2022 06:15 PM
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए पंजीकरण शुरू, शहीद पुलिस बलों के बच्चे इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए पंजीकरण शुरू, शहीद पुलिस बलों के बच्चे इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

विभिन्न आतंकी या नक्सली हमलों तथा ऑपरेशनों के दौरान शहीद हुए राज्य एवं केंद्रीय शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के कर्मचारियों के बच्चों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (पीएमएसएस) के लिए पात्र विद्यार्थी 31 अक्टूबर 2022 तक वेब पोर्टल (www.scholarships.gov.in)  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस योजना के माध्यम से विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को कुल 500 छात्रवृत्तियां (250 छात्राओं और 250 छात्र) को प्रदान की जाएगी।  उन्होंने यह भी बताया कि निर्धारित अवधि में प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों का द्वितीय स्तर का सत्यापन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस नोडल अधिकारियों द्वारा 30 नवंबर 2022 तक किया जा सकता है।
PM to transfer scholarships to school-going children
उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, वेटरनरी, बीबीए, बीसीए, बी. फार्मा, बी.एससी नर्सिंग/कृषि, एमबीए/एमसीए का पहला तकनीकी कोर्स करने के लिए लड़कियों को 36,000 रुपये और लड़कों को 30,000 रुपये छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से किए जाने वाले पाठ्यक्रमों के लिए यह छात्रवृत्ति नहीं दी जा जाती है।
Centre approves changes in Post Matric Scholarship Scheme for SCs
इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए ई-मेल के माध्यम से secywarbmha@nic.in. तथा www.warb-mha.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।

Top News view more...

Latest News view more...