Tue, Dec 16, 2025
Whatsapp

तत्वम विला के आसपास के रेवन्यू रास्तों पर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 08th 2019 09:58 AM -- Updated: March 08th 2019 10:06 AM
तत्वम विला के आसपास के रेवन्यू रास्तों पर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

तत्वम विला के आसपास के रेवन्यू रास्तों पर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) बरसों से बदहाली झेल रहे रेवन्यू रास्तों के सड़क निर्माण को मंजूरी मिलते ही योजना पर काम भी शुरू हो गया है। इसी की शुरुआत पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित तत्वम विला से की। रेवन्यू रास्तों पर बनने वाली सड़कों के कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री राव नरबीर सिंह का तत्वम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जोरदार स्वागत किया और इस कार्य का शुभारंभ करने के लिए आभार जताया। [caption id="attachment_266475" align="aligncenter" width="700"]Rao Narbir Singh मंत्री की माने तो नगर निगम ने निगम एरिया के साथ लगते गावों और कालोनियों के रेवेन्यू रास्तों को टेकओवर किया है[/caption] मंत्री की माने तो नगर निगम ने निगम एरिया के साथ लगते गावों और कालोनियों के रेवन्यू रास्तों को टेकओवर किया है और इसी के चलते ऐसे तमाम रास्तों पर जल्द ही नगर निगम सड़कों समेत तमाम सुविधाएं देने लगेगा जिसके बाद लोगों की सालों से चली आ रही परेशानी खत्म हो जाएगी। यह भी पढ़ेंहरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट होगा तैयार, गुरुग्राम में बोले सीएम


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK