Sat, May 11, 2024
Whatsapp

रजिस्ट्री घोटाले के आरोपों पर सदन में सीएम मनोहर लाल का ऐलान, 2010 से अब तक हुई रजिस्ट्रियों की होगी जांच

Written by  Vinod Kumar -- March 15th 2022 03:53 PM -- Updated: March 15th 2022 06:17 PM
रजिस्ट्री घोटाले के आरोपों पर सदन में सीएम मनोहर लाल का ऐलान, 2010 से अब तक हुई रजिस्ट्रियों की होगी जांच

रजिस्ट्री घोटाले के आरोपों पर सदन में सीएम मनोहर लाल का ऐलान, 2010 से अब तक हुई रजिस्ट्रियों की होगी जांच

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही में मंगलवार को रजिस्ट्री घोटाले पर बलराज कुंडू के सरकार से तीखे सवाल किए। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सप्लीमेंट्री बोलते हुए कुंडू ने सरकार को रजिस्ट्री घोटाले पर जमकर घेरा। सातवें दिन रजिस्ट्रियों में अनियमितताओं के मुद्दे पर इनेलो, कांग्रेस व आजाद विधायक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए। अभय चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को घेरा। इसके बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला रजिस्ट्री में धांधली को लेकर आमने सामने हो गए। अभय चौटाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में 5 से 8 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की सदन में घोषणा की कि 7ए का उल्लंघन करने वालों की जांच होगी।  

रजिस्ट्रियों के मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है। विपक्ष ने बचने का रास्ता निकाल लिया। 2010 से अब तक 140 के करीब सभी तहसीलों में हुई रजिस्ट्रियों की जांच होगी। वहीं, महम के विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि बजट में उद्योग जगत को मात्र 598 करोड़ रुपये डेवल्प करने के लिए दिया है। जजपा ने 5100 रुपये पेंशन बजुर्गों को देने की घोषणा की थी, लेकिन अब पेंशन काटी जा रही है। विधायकों को पेंशन मिल रही है। दो- तीन पेंशन ले रहे हैं। इस पर विधायकों ने शोर मचा दिया। जजपा विधायक अनूप धानक ने कहा कि जब तनख्वाह शुरू होती है, तब पेंशन बंद हो जाती है। तब कुंडू ने कहा कि जब तनख्वाह बंद हो जाती है, तब तो दो- दो, तीन -तीन पेंशन लेते हैं। इस पर विधायकों ने शोर मचाया। तब कुंडू ने कहा कि मैं उनकी पेंशन नहीं कटवा रहा। परंतु उनका जमीर जगा रहा हूं। बजट में कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ नहीं दिया जा रहा है।  registry scam, Haryana Vidhan Sabha, budget session, haryana assembly विपक्ष ने जिला सचिवालय में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी रखने पर आपत्ति जताई। कांग्रेसी विधायक रघुबीर कादियान ने पूछा कि इन्हें किस मद से पैसा दिया जा रहा है। इसकी जांच करवाई जाए। ये भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। इस पर सीएम ने कहा कि उन्हें विपक्ष से पूछने की जरूरत नहीं है। इस पर आप लोग सवाल नहीं उठा सकते। मुझे जरूरत पड़ी तो मैं कांग्रेस में से कुछ लोगों को अपना सलाहकार रख सकता हूं। सुशासन सहयोगियों को सरकार के किसी मद से पैसा नहीं दिया जा रहा है।  registry scam, Haryana Vidhan Sabha, budget session, haryana assembly विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि सीएम ने बताए कि संघ के आदमी किस- किस दफ्तर में रखे हुए है और कितने रखे हुए है। इस पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि संघ के आदमी तो कांग्रेसियों के घर में भी है।

Top News view more...

Latest News view more...