Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कृषि कानूनों को लेकर सुखबीर बादल बोले- ना सीएम कुछ करने को तैयार, ना देश का पीएम

Written by  Arvind Kumar -- October 11th 2020 12:00 PM -- Updated: October 11th 2020 12:02 PM
कृषि कानूनों को लेकर सुखबीर बादल बोले- ना सीएम कुछ करने को तैयार, ना देश का पीएम

कृषि कानूनों को लेकर सुखबीर बादल बोले- ना सीएम कुछ करने को तैयार, ना देश का पीएम

चंडीगढ़। कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Bada) ने कहा कि बहुत दुख हो रहा है कि केंद्र सरकार ने इन कानूनों (कृषि कानूनों) का हल निकालने के लिए अब तक भी किसान संगठनों या दूसरे राजनीतिक संगठनों के साथ मिलकर कोई तरीका नहीं निकाला है। मैं PM से विनती करता हूं कि सारे संगठनों की मीटिंग बुलाओ और उनकी शंकाओं को सुनो। [caption id="attachment_438931" align="aligncenter" width="700"]Shiromani Akali Dal Punjab, Sukhbir Singh Badal on Farm Laws, कृषि कानूनों पर सुखबीर बादल, Farmer Protest in Punjab Haryana, कृषि कानूनों को लेकर सुखबीर बादल बोले- ना सीएम कुछ करने को तैयार, ना देश का पीएम[/caption] वहीं सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिल्ली जाना चाहिए था। ना मुख्यमंत्री कुछ करने को तैयार है, ना देश के प्रधानमंत्री कुछ करने को तैयार हैं। यह भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव: 25 नामों पर की गई चर्चा, पार्टी जल्द लेगी अंतिम फैसला [caption id="attachment_438932" align="aligncenter" width="700"]Shiromani Akali Dal Punjab, Sukhbir Singh Badal on Farm Laws, कृषि कानूनों पर सुखबीर बादल, Farmer Protest in Punjab Haryana, कृषि कानूनों को लेकर सुखबीर बादल बोले- ना सीएम कुछ करने को तैयार, ना देश का पीएम[/caption] गौर हो कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब-हरियाणा सहित अन्य राज्यों के किसान लगातार आंदोलनरत है। किसानों की मांग है कि उन कानूनों में एमएसपी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही किसान कई अन्य मांगें भी सरकार से कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसानों की मांगों का समाधान नहीं हो पाया है। [caption id="attachment_438935" align="aligncenter" width="703"]Shiromani Akali Dal Punjab, Sukhbir Singh Badal on Farm Laws, कृषि कानूनों पर सुखबीर बादल, Farmer Protest in Punjab Haryana, कृषि कानूनों को लेकर सुखबीर बादल बोले- ना सीएम कुछ करने को तैयार, ना देश का पीएम[/caption] इस बीच किसानों ने फिर से अपने आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया है। किसान 3 नवंबर को देशभर में चक्का जाम करने जा रहे हैं। किसान सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक देशभर के हाईवे को जाम रखेंगे। यह भी पढ़ें: हरियाणा: भाजपा के इस नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ


Top News view more...

Latest News view more...