Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

स्पुतनिक वी वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, UAE में कोरोना के खिलाफ 97.8% प्रभावी पाया गया टीका

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 29th 2021 03:57 PM
स्पुतनिक वी वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, UAE में कोरोना के खिलाफ 97.8% प्रभावी पाया गया टीका

स्पुतनिक वी वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, UAE में कोरोना के खिलाफ 97.8% प्रभावी पाया गया टीका

नई दिल्ली। रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने मंगलवार को घोषणा की कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इसकी कोविड -19 वैक्सीन स्पुतनिक वी 97.8% प्रभावी पाई गई है। जानकारी के मुताबिक 81,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई गई और उसमें ये वैक्सीन 97.8% तक प्रभावी पाई गई है। Himachal Pradesh's Baddi among 9 places for pilot launch of Sputnik V vaccineआरडीआईएफ ने एक बयान में कहा कि यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण अभियान के दौरान सुरक्षा और उच्च प्रभावकारिता की पुष्टि की है। इसके अलावा, रूसी कोविड वैक्सीन गंभीर संक्रमणों के खिलाफ पूरी तरह से प्रभावी थी और टीकाकरण से जुड़ी कोई प्रतिकूल घटना नहीं थी। Serum Institute of India gets preliminary approval to make COVID-19 vaccine Sputnik Vयह भी पढ़ें- अब सीधे खाते में आएगी सरसों के तेल पर मिलने वाली सब्सिडी यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की कई घोषणाएं बता दें कि स्पुतनिक वी को संयुक्त अरब अमीरात में जनवरी 2021 में आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण प्रक्रिया के तहत पंजीकृत किया गया था। आरडीआईएफ का कहना है कि स्पुतनिक वी दुनिया में सबसे अच्छे कोविड टीकों में से एक है, जैसा कि पुष्टि की गई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK