Fri, Jun 13, 2025
Whatsapp

श्रीलंका में 10 घंटे बिजली का कट, डीजल-पेट्रोल खत्म, 45 रुपये की एक पैरासिटामोल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 31st 2022 12:55 PM -- Updated: March 31st 2022 01:01 PM
श्रीलंका में 10 घंटे बिजली का कट, डीजल-पेट्रोल खत्म, 45 रुपये की एक पैरासिटामोल

श्रीलंका में 10 घंटे बिजली का कट, डीजल-पेट्रोल खत्म, 45 रुपये की एक पैरासिटामोल

चीनी कर्ज के जाल में फंसे श्रीलंका में आर्थिक हालात पहले से ही बदतर हो चुके हैं और लोग खाने-पीने की चीजों के लिए भी मोहताज हैं। देश की अर्थव्यवस्था पर गहराए संकट के बीच ऊर्जा संकट ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका की सरकार ने हर दिन होने वाली बिजली कटौती दस घंटे तक बढ़ा दी है। बुधवार से प्रतिदिन 10 घंटे की बिजली कटौती की शुरुआत हो गई है। देश में पेट्रोलियम ईंधन की भारी कमी है जिस कारण बिजली का उत्पादन काफी कम हो गया है। देश में खाने-पीने का सभी जरूरी सामानों की भारी कमी है जिससे गुस्साए लोग गोटाबाया राजपक्षे सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। यही हाल दवा की दुकानों और अस्पतालों का भी है। देश में दवाओं की कमी के चलते सर्जरी रोकी जा रही है जिससे कई मरीजों की जान जाने का खतरा भी बढ़ गया है। श्रीलंका के बिजली बोर्ड ने कहा कि महीने की शुरुआत से सात घंटे की जो बिजली काटी जा रही थी, अब उसे 10 घंटे किया जा रहा है क्योंकि बिजली उत्पादन के लिए ईंधन नहीं है। sri lanka, sri lanka power cut, sri lanka crisis, sri lanka financial crisis गहराया बिजली संकट अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंका की 40 प्रतिशत से अधिक बिजली हाइड्रोपावर से पैदा की जाती है। ईंधन की कमी तो है ही, साथ ही बारिश न होने से अधिकांश नदियों और जलाशयों में पानी नहीं है जिस कारण बिजली पैदा करना और कठिन हो रहा है। श्रीलंका में अधिकांश बिजली उत्पादन कोयले और तेल से होता है। इन दोनों ही चीजों के लिए श्रीलंका आयात पर निर्भर है। लेकिन देश का विदेशी मुद्रा भंडार खाली हो गया है जिस कारण सभी जरूरी चीजों के साथ-साथ इनका आयात भी नहीं हो पा रहा है। सरकारी सीलोन पेट्रोलियम कारपोरेशन (सीपीसी)ने मोटर चालकों से कहा है कि वह डीजल खरीदने के लिए बुधवार और गुरुवार को पेट्रोल पंपों के आगे लाइन लगाकर न खड़े रहें। चूंकि श्रीलंका सरकार जहाज पर आए पेट्रोलियम उत्पादों का भुगतान नहीं कर पाई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुई है कि यह जहाज कहां से आया है।सीपीसी के मुताबिक जहाज की अनलोडिंग शुक्रवार को ही हो पाएगी। श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री गामिनी लोकुगे ने बताया कि सरकार एलआइओसी से 6 हजार मीट्रिक टन डीजल की तत्काल आपात खरीद करेगी। sri lanka, sri lanka power cut, sri lanka crisis, sri lanka financial crisis श्रीलंका में सभी जरूरी खाद्यान्नों, दवाइयों की भारी कमी श्रीलंका में चावल,चीनी, दूध जैसे सभी आवश्यक सामानों की कमी हो गई है। जो सामान दुकानों पर उपलब्ध हैं, उनकी कीमत देख लोग उन्हें खरीद नहीं पा रहे हैं। ऐसे में श्रीलंका में पलायन भी शुरू हो गया है। लोग अपने देश को छोड़कर पड़ोसी भारत का रुख कर रहे हैं। sri lanka, sri lanka power cut, sri lanka crisis, sri lanka financial crisis श्रीलंका में आवश्यक दवाइयों और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते कई अस्पतालों में सर्जरी रोक दी गई है। बिजली अधिकतर समय गायब ही रहती है और ऐसे में मोमबत्ती भी नहीं मिल रही। पैरासिटामोल की 10 से 12 पत्ती की गोली के लिए 420 से 450 रुपये देने पड़ रहे हैं और कई दवाइयां तो मिल ही नहीं रहीं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK