Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

लॉकडाउन में E-Commerce कंपनियों अब नहीं बेच पाएंगी सामान, सुरजेवाला ने उठाया था मुद्दा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 19th 2020 01:36 PM
लॉकडाउन में E-Commerce कंपनियों अब नहीं बेच पाएंगी सामान, सुरजेवाला ने उठाया था मुद्दा

लॉकडाउन में E-Commerce कंपनियों अब नहीं बेच पाएंगी सामान, सुरजेवाला ने उठाया था मुद्दा

चंडीगढ़। लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-आवश्यक वस्तुओं की बिक्री पर सरकार ने रोक लगा दी है। हालांकि पहले ई-कॉमर्स कंपनियों को मोबाइल फोन, रेफ्रिजरेटर और सिलेसिलाए परिधानों आदि की बिक्री की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन अब इसे वापस ले लिया गया है। इस मुद्दे को कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रमुखता से उठाया था। अब उन्होंने कांग्रेस पार्टी का रचनात्मक सुझाव स्वीकारने के लिए सरकार का धन्यवाद किया है। [caption id="attachment_401691" align="aligncenter" width="1168"]Supply of non-essential goods by e-Commerce companies to remain prohibited during lockdown लॉकडाउन में E-Commerce कंपनियों अब नहीं बेच पाएंगी सामान, सुरजेवाला ने उठाया था मुद्दा[/caption] बता दें कि सुरजेवाला ने कहा था कि मोदी-खट्टर सरकारों ने 20 अप्रैल, 2020 से अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स/ऑनलाइन कंपनियों को देश में व्यापार करने की अनुमति दे हरियाणा के लाखों दुकानदारों व व्यापारियों के धंधे पर तालाबंदी करने की साजिश की है। भाजपा-जजपा सरकार के इस व्यापारी-दुकानदार विरोधी निर्णय को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK