Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

India vs England: तीसरा टी-20 आज, बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच

Written by  Arvind Kumar -- March 16th 2021 04:04 PM
India vs England: तीसरा टी-20 आज, बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच

India vs England: तीसरा टी-20 आज, बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का तीसरा मैच आज शाम सात बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस श्रृंखला में 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं, ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। [caption id="attachment_481918" align="aligncenter" width="700"]Cricket Latest News in Hindi India vs England: तीसरा टी-20 आज, बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच[/caption] पिच और ओस को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी। आज का यह मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6.30 बजे होगा। [caption id="attachment_481917" align="aligncenter" width="700"] India vs England: तीसरा टी-20 आज, बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच[/caption] खाली स्टेडियम में खेला जाएगा मैच दरअसल, गुजरात क्रिकेट संघ ने फैसला लिया है कि अब टी20 सीरीज के बाकी तीनों मैच बगैर दर्शकों के ही खेले जाएंगे। इससे पहले तक दोनों मैचों में 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाज़त थी। इससे पूर्व पहले और दूसरे टी-20 मुकाबले में दर्शक स्टेडियम मैच देखने पहुंचे थे। जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। बकौल नथवानी बीसीसीआई से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है। [caption id="attachment_481919" align="aligncenter" width="700"]Cricket Latest News in Hindi India vs England: तीसरा टी-20 आज, बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच[/caption] रोहित शर्मा की वापसी लगभग तय इस मैच में भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। रोहित को पहले दो टी-20 में आराम दिया गया था। हालांकि, रोहित के आने से केएल राहुल या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें- किसानों ने सीएम, डिप्टी सीएम सहित विधायक का पुतला फूंका यह भी पढ़ें-नहर में मिला लड़की का शव, शरीर पर चोट के निशान


Top News view more...

Latest News view more...