Advertisment

हाफिज सईद का बेटा आतंकी घोषित, अफगानिस्तान में भारत के रच रहा साजिशें

author-image
Vinod Kumar
New Update
हाफिज सईद का बेटा आतंकी घोषित, अफगानिस्तान में भारत के रच रहा साजिशें
Advertisment
केंद्र सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक एवं 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद को आतंकवादी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन से यह जानकारी सामने आई है। अधिसूचना के मुताबिक, 46 वर्षीय हाफिज तल्हा सईद लश्कर-ए-तयैबा के मौलवी विंग का प्रमुख बताया गया है। गौरतलब है कि तल्हा लश्कर का बड़ा आतंकी है। मंत्रालय ने कहा है कि वह भारत के हितों के खिलाफ पश्चिमी देशों और अफगानिस्तान में जिहाद फैलाने में शामिल रहा है। इसके लिए लश्कर-ए-तैयबा में आतंकियों की भर्ती करने, धन जुटाने और हमलों की साजिश रचने तथा उन्हें अंजाम देने के कृत्यों में सक्रिय रूप से शामिल है। publive-image अधिसूचना में कहा गया कि तल्हा पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के विभिन्न ठिकानों का भी नियमित रूप से दौरा करता है। वहां तकरीरें करके वह भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए लोगों को ट्रेनिंग देता है। भारत, इजराइल, अमेरिका व अन्य पश्चिमी देशों में भारतीय हितों के खिलाफ जिहाद छेड़ने का आह्वान करने वाले बयान देता है। बता दें कि तल्हा सईद का आतंकी पिता है भारत में मुंबई हमले का दोषी है। जिसे पाकिस्तान ने पाल रखा है।
Advertisment
publive-image गृह मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘केंद्र सरकार का मानना है कि हाफिज तल्हा सईद आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है और उसे गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 (1967 का 37) के तहत आतंकवादी घोषित किया जाना चाहिए।’’ publive-image आखिरी बार पिछले साल सार्वजनिक रूप से दिखा था अभी तक की जानकारी के मुताबिक, तल्हा को सार्वजनिक तौर पर पिछले साल तब देखा गया था जब उसके पिता हाफिज सईद के घर के पास धमाका हुआ था और वह इस धमाके में घायल लोगों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचा था। फिलहाल तन्हा हाफिज सईद पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस नोटिफिकेशन से आतंकवादी संगठन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं क्योंकि इसके आधार पर संयुक्त राष्ट्र संघ की इंटरपोल शाखा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकती है।-
terrorist indian-union-home-ministry hafiz-saeed hafiz-talha-saeed
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment