Fri, Dec 19, 2025
Whatsapp

अलाव जलाकर सो रहे पति-पत्नी और बेटी की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 31st 2019 02:49 PM
अलाव जलाकर सो रहे पति-पत्नी और बेटी की मौत

अलाव जलाकर सो रहे पति-पत्नी और बेटी की मौत

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) ठंड की ठिठुरन से बचने के लिये कमरे में अलाव जलाकर सो रहे एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटी की दम घुटने से मौत हो गई। मामला ग्रेटर फरीदाबाद के गांव बजीरपुर का है, जहां बीती रात 34 वर्षीय विजेन्द्र अपनी चारपाई के नीचे अंगीठी में अलाव जलाकर सो रहा था जिसके साथ कमरे में उनकी 31 वर्षीय पत्नी पायल और 9 वर्षीय बेटी सोना़क्षी भी सो रही थी। कमरे में धुआं होने से ऑक्सीजन की मात्रा कम हो गई जिससे दम घुटने के चलते तीनों की कमरे में ही मौत हो गई। [caption id="attachment_374787" align="aligncenter" width="700"]Three of a fimily died due to Suffocating in Faridabad of Hrayana अलाव जलाकर सो रहे पति-पत्नी और बेटी की मौत[/caption] मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका भाई विजेन्द्र कमरे में अलाव जलाकर सोया हुआ था जिसके साथ उसकी पत्नी और बेटी भी थी, जिनकी दम घुटने से मौत हो गई। इसका पता उन्हें तब लगा जब उन्होंने भाई को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में झांक कर देखा तो तीनों मृत अवस्था में पड़े हुए थे। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी। [caption id="attachment_374788" align="aligncenter" width="700"]Three of a fimily died due to Suffocating in Faridabad of Hrayana अलाव जलाकर सो रहे पति-पत्नी और बेटी की मौत[/caption]

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए तीनों मृतक परिवार के सदस्यों के शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। यह भी पढ़ें: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले सावधान! ---PTC NEWS----


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK