Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

उत्तराखंड चुनाव: सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही चुनावी 'जंग', जानिए किसने क्या कहा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 29th 2022 06:07 PM
उत्तराखंड चुनाव: सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही चुनावी 'जंग', जानिए किसने क्या कहा

उत्तराखंड चुनाव: सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही चुनावी 'जंग', जानिए किसने क्या कहा

हरिद्वार: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होगा। नामांकन की तिथि खत्म हो चुकी है। सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर चुके है। सूबे में अब चुनाव को लेकर सियासी हलचलें काफी तेज हैं। यहां कांग्रेस, बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी, बसपा समेत कई दल अपना नसीब आजमाने में लगे हैं। सभी दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अपनी-अपनी उपलब्धियां जनता को बता रहे है। हरीश रावत ने लालकुआं से भरा पर्चा, कांग्रेस शासन की उपलब्धियों को बताया पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भर दिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के शासन की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर पोस्ट कर कहा कि आज मैंने लालकुआं क्षेत्र की जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेने के पश्चात तहसील लालकुआं में 56-लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कर दिया है।

Koo App
#कांग्रेस_पार्टी_जिंदाबाद #lalkunwa आज मैंने लालकुआं क्षेत्र की जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेने के पश्चात तहसील लालकुआं में 56-लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कर दिया है। इस दौरान मेरे साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री #हरीश_चंद्र_दुर्गापाल जी, श्री #हरेंद्र_बोरा जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री Yashpal Arya जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं सैकड़ों कांग्रेसजन - Harish Rawat (@harishrawatcmuk) 28 Jan 2022
हरीश रावत ने देश के पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप कू पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर कांग्रेस शासन की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने लिखा कि सड़क के क्षेत्र में कांग्रेस की प्रत्येक सरकार ने अभूतपूर्व काम किया। आज जो सड़कों का विस्तृत जाल है, वो सब कांग्रेस की सरकारों की देन है। कांग्रेस ने अच्छी सड़कें बनाईं। आज जो आए, हमारी बनाई हुई सड़कों में गड्ढे पड़े हैं तो उनको भरने का काम भी नहीं कर पा रहे हैं।
Koo App
#तीन_तिगाड़ा_काम_बिगाड़ा #हस्तलाघव हमारी सरकार ने ऊन और रेशा आधारित वस्त्र और खिलौने आदि कई प्रकार के वस्तुओं के निर्माण के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में स्थापित किया और इस स्थान का नाम नंदा देवी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रखा गया। इस सेंटर में लोगों को एक निश्चित अवधि तक ट्रेनिंग देकर उनसे ऊनी वस्त्र, अंग वस्त्र, दन-कालीन, चुटके के साथ-साथ पिछौड़ा आदि वस्तुएं बनाने की ट्रेनिंग दी जाती थी 1/2 - Harish Rawat (@harishrawatcmuk) 28 Jan 2022
Koo App
2/3 और ट्रेनिंग के बाद उन सब लोगों को कहीं न कहीं किसी स्वरोजगार के साथ या स्वरोजगार के काम में लगे हुए समूहों के साथ जोड़ दिया जाता था। यह योजना उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम था। मुझे अफसोस है कि अल्मोड़ा स्थित नंदा देवी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की जिस रूप में स्थापित किया गया था और आगे बढ़ाया गया था, उसको #भाजपा की सरकार ने समझे बिना उसको एक - Harish Rawat (@harishrawatcmuk) 28 Jan 2022
Koo App
#सड़क के क्षेत्र में कांग्रेस की प्रत्येक सरकार ने अभूतपूर्व काम किया। आज जो सड़कों का विस्तृत जाल है, वो सब कांग्रेस की सरकारों की देन है। कांग्रेस ने अच्छी सड़कें बनाई आज जो आए हमारी बनाई हुई सड़कों में गड्ढे पड़ हैं तो उनको भरने का काम भी नहीं कर पा रहे हैं। हमने गांव-गांव सड़क से जुड़े इसके लिए #मेरी_गांव_मेरी_सड़क योजना भी प्रारंभ की...। #uttarakhand #Congress - Harish Rawat (@harishrawatcmuk) 29 Jan 2022
वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर कई पोस्ट कर लिखा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए समर्पित है। इन पांच सालों में सरकार हर वर्ग के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने में सफल रही है।
Uttarakhand Elections 2022: CM Pushkar Dhami to contest from Khatima उत्तराखंड में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी ने उन नेताओं को प्रत्याशी बनाया है जो पहली बार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमा रहे हैं, यानि चुनावों के लिए आप प्रत्याशी फ्रेशर हैं। लेकिन आप पार्टी इनको बड़ा हथियार मान रही है। राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। आम आदमी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया ऐप कू पर पोस्ट कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है।
Koo App
हमने पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से ”कैसा उत्तराखंड वो चाहते हैं”, इस पर सुझाव मांगे थे हमें युवाओं, महिलाओं, पूर्व सैनिकों व अन्य सभी लोगों से बहुत अच्छे सुझाव मिले हैं आज से हम रोजाना अपने पेज पर हमें प्राप्त हुए सुझावों को आपसे शेयर करेंगे पहला मैसेज हम घनसाली विधानसभा के आशुतोष सेमवाल का शेयर कर रहे हैं, आशुतोष सेमवाल ने हमें बताया है कि वो कैसा उत्तराखंड चाहते हैं - Colonel Ajay Kothiyal (@ColAjayKothiyal) 24 Jan 2022

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK