Sat, Dec 9, 2023
Whatsapp

Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल के अंदर बंधकों का फुटेज किया जारी

इजरायली सेना ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा से जुड़े खुलासे किए हैं। आईडीएफ ने फुटेज जारी करते कहा कि 7 अक्टूबर को दो विदेशी बंधकों को हथियारबंद अल-शिफा अस्पताल में ले जाया गया था।

Written by  Deepak Kumar -- November 20th 2023 02:11 PM
Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल के अंदर बंधकों का फुटेज किया जारी

Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल के अंदर बंधकों का फुटेज किया जारी

ब्यूरोः इजरायल और हमास की जंग में महीने भर से ज्यादा चल रही। इसी बीच इजरायली सेना ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं।  

 

आईडीएफ ने फुटेज की शेयर 

इजराइल रक्षा बलों यानी आईडीएफ ने ट्वीट करके निगरानी फुटेज शेयर की है, जिसमें बताया गया कि 7 अक्टूबर को बंधकों को गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल में लाया गया था, जिसमें एक नेपाली और एक थाई नागरिक हैं। फोटोज में दिखाई दे रहा कि पांच लोग, जिनमें से कुछ हथियारबंद हैं, वह शॉर्ट्स और हल्के नीले रंग की शर्ट पहने एक व्यक्ति को अस्पताल में घसीटते हुए दिख रहे हैं। इजराइली सेना ने दावा किया कि आतंकियों ने बंधकों को अस्पताल में छुपाकर रखा था। साथ में कहा कि अस्पताल का उपयोग हमास द्वारा कमांड सेंटर के रूप में किया जा रहा है।

हमास ने इजराइल के दावे को किया खारिज

इसके साथ इजराइल ने अल-शिफा अस्पताल परिसर के 10 मीटर नीचे स्थित 55 मीटर लंबी सुरंग की खोज की सूचना दी। आईडीएफ ने इसके सबूत के रूप में प्रस्तुत किया। हालांकि हमास ने सुरंग के इजराइल के दावे को खारिज कर दिया।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक मुनीर एल बार्श ने कहा कि इजरायली सेना बिना कोई सबूत पाए 8 दिनों से अस्पताल में है। बता दें इजरायल और हमास में जंग जारी है। इस जंग में इजराइल की ओर से गाजा पर हवा और जमीन पर हमले किए जा रहे हैं। इससे फलस्तीन के 13,000 लोग मारे गए हैं।

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...