Wed, Dec 10, 2025
Whatsapp

आपसी झगड़े ने ली युवक की जान, पहले तो बेरहमी से पीटा फिर गोली मारकर कर दी हत्या

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 22nd 2019 04:22 PM -- Updated: March 23rd 2019 09:30 AM
आपसी झगड़े ने ली युवक की जान, पहले तो बेरहमी से पीटा फिर गोली मारकर कर दी हत्या

आपसी झगड़े ने ली युवक की जान, पहले तो बेरहमी से पीटा फिर गोली मारकर कर दी हत्या

झज्जर। (प्रदीप धनखड़) झज्जर के अच्छेज पहाड़ीपुर गांव में 22 साल के एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम भीम बताया जा रहा है। कुछ बदमाशों ने पहले तो युवक की बेरहमी से पिटाई की और फिर उस पर चाकू और तलवारों से हमला कर दिया, जिसके बाद बदमाशों ने युवक की छाती में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। [caption id="attachment_272691" align="aligncenter" width="700"]Jhajjar police पुलिस ने परिजनों के बयान पर फिलहाल 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।[/caption] दरअसल भीम कल देर शाम को मोटरसाइकिल पर सवार होकर अखाड़े से घर जा रहा था। उसी दौरान गाड़ी और मोटरसाइकिल सवार कुछ बदमाशों ने उसे घेर कर इस वारदात को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही भीम का झगड़ा दूबलधन और मलिकपुर गांव के कुछ लोगों के साथ हुआ था। परिजनों का कहना है कि इसी झगड़े का बदला लेने के लिए भीम की हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल भिजवाया और पुलिस ने परिजनों के बयान पर फिलहाल 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह भी पढ़ें: बहादुरगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK