Tue, May 20, 2025
Whatsapp

पीएम मोदी से मिले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, पीएम ने हर सम्भव सहयोग का दिया आश्वासन

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद पीएम मोदी की सीएम सुक्खू से ये पहली मुलाकात है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 24th 2023 04:07 PM
पीएम मोदी से मिले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, पीएम ने हर सम्भव सहयोग का दिया आश्वासन

पीएम मोदी से मिले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, पीएम ने हर सम्भव सहयोग का दिया आश्वासन

दिल्ली: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद पीएम मोदी की सीएम सुक्खू से ये पहली मुलाकात है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की है। 

सीएम सुक्खू ने सभी परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए केद्र से उदारतापूर्वक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केद्र सरकार द्वारा आधारभूत संरचना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आरम्भ की गई प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना और रोप-वे के निर्माण के लिए पर्वतमाला योजना को प्रदेश में सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इन दोनों योजनाओं से प्रदेश के लोग लाभान्वित होंगे। 


सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य के लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के अलावा सम्पर्क और अधोसंरचना विकास वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हिमाचली शॉल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया।   प्रधानमंत्री ने ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं और प्रदेश को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK