Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

विजिलेंस की टीम को लोगों ने रातभर बनाकर रखा बंधक, बिजली चोरी पकड़ने आई थी गांव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 19th 2022 01:29 PM
विजिलेंस की टीम को लोगों ने रातभर बनाकर रखा बंधक, बिजली चोरी पकड़ने आई थी गांव

विजिलेंस की टीम को लोगों ने रातभर बनाकर रखा बंधक, बिजली चोरी पकड़ने आई थी गांव

 नारनौल/नितिन शर्मा: महेंद्रगढ़ के निजामपुर क्षेत्र के गांव पांचनोता में बिजली चोरी पकड़ने आई विजिलेंस रेवाड़ी की टीम को देर रात ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इस बारे में विजिलेंस के एसडीओ ने पुलिस में शिकायत दी है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए कर्मचारियों को छुड़वाया।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दो नामजद सहित 10 से 15 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एचपीवी विजिलेंस रेवाड़ी की टीम एक शिकायत के आधार पर गांव पांचनोता में बिजली चोरी पकड़ने के लिए आई थी। वहां पर ट्यूबवेल पर लगी केबल मकान से ऊपर से गुजर रही थी। इस बारे में चेकिंग की तो वहां पर ना मीटर मिला ना ही कोई बिल पेश कर पाया। 


विजिलेंस टीम पोल पर लगे मीटर और कनेक्शन केबल चेक कर रहे थे। तभी कुछ लोग टीम के साथ बहस करने लगे और इस दौरान अपशब्द भी कहे। इसके बाद लोगों ने विजिलेंस की टीम बंधक बना लिया। सुबह स्थानीय पुलिस ने टीम के कर्मचारियों को छुड़वाया। पुलिस ने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK