Sat, May 18, 2024
Whatsapp

वर्ल्ड कप जीत कर लौटी बेटी के पिता के गले लगकर निकले आंसू, पूरे गांव में हुआ स्वागत

अंडर-19 टी20 महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद चैंपियन भारतीय खिलाड़ी सोनिया महेंदिया का रोहतक के ब्रह्मणावास गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। गांव के लोगों और सोनिया के परिवार ने लाडली बेटी का स्वागत किया और वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई भी दी।

Written by  Vinod Kumar -- February 03rd 2023 05:39 PM -- Updated: February 04th 2023 11:51 AM
वर्ल्ड कप जीत कर लौटी बेटी के पिता के गले लगकर निकले आंसू, पूरे गांव में हुआ स्वागत

वर्ल्ड कप जीत कर लौटी बेटी के पिता के गले लगकर निकले आंसू, पूरे गांव में हुआ स्वागत

रोहतक/सुरेंद्र सिंह: अंडर-19 टी20 महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद चैंपियन भारतीय खिलाड़ी सोनिया महेंदिया का रोहतक के ब्रह्मणावास गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। गांव के लोगों और सोनिया के परिवार ने लाडली बेटी का स्वागत किया और वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई भी दी। 

इस दौरान सोनिया ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को अपनी प्रेरणा बताया, उन्होंने कहा कि वो पंत को ही अपनी प्रेरणा मानती हैं और आज वो जिस मुकाम पर पहुंची हैं, उसका श्रेय उनके परिवार और कोच को जाता है। सोनिया ने कहा कि उनका सपना भारत की सीनियर टीम में खेलने का है और उसके लिए वो कड़ी मेहनत भी कर रही हैं।


बता दें कि रोहतक की शेफाली वर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने इतिहास रचा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया, जिसको लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है।

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

LIVE CHANNELS
LIVE CHANNELS