Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा का चल रहा उपचार

Written by  Arvind Kumar -- January 12th 2021 11:59 AM
जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा का चल रहा उपचार

जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा का चल रहा उपचार

भोपाल। जहरीली शराब का सेवन जानलेवा साबित होता रहा है। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कथित रुप से जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों का उपचार चल रहा है। [caption id="attachment_465408" align="aligncenter" width="700"]Poisonous liquor जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा का चल रहा उपचार[/caption] हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मौत जहरीला शराब के सेवन से या फिर अन्य कोई कारण से हुई है। इस बारे जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। यह भी पढ़ें- हरियाणा में दुर्घटना सहायता योजना बंद, कांग्रेस ने की दोबारा शुरू करने की मांग [caption id="attachment_465407" align="aligncenter" width="700"]Poisonous liquor जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा का चल रहा उपचार[/caption] इस बीच प्रशासन इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें- गांव के बाद अब शहरों में भी जेजेपी और बीजेपी के नेताओं की एंट्री पर लगा बैन [caption id="attachment_465409" align="aligncenter" width="700"]Poisonous liquor जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा का चल रहा उपचार[/caption] जानकारी के मुताबिक बागचीनी थाना क्षेत्र के छेरा मानपुर गांव के घरों में अवैध शराब बनाई जा रही थी। इस शराब के सेवन से पिछले कल काफी ग्रामीण बीमार हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिनमें से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।


Top News view more...

Latest News view more...