Thu, Jun 19, 2025
Whatsapp

कारगिल ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए थे हरियाणा के 100 जवान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 26th 2021 01:41 PM
कारगिल ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए थे हरियाणा के 100 जवान

कारगिल ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए थे हरियाणा के 100 जवान

चंडीगढ़। आज देश कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ मना रहा है। कारगिल ऑपरेशन के दौरान हरियाणा प्रदेश के 100 से भी अधिक वीरों ने अपनी शहादत दी थी, जबकि सेना के कुल 500 से अधिक जवान शहीद हुए थे। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कारगिल योद्धाओं को नमन किया है। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश का इतिहास वीरों की शहादत से भरा पड़ा है। बात चाहे महाभारत काल की हो, अंग्रेजी शासन काल की हो या पूर्व में हुए 1962, 1965 ,1971 के युद्धों की हो भारतीय सैनिकों ने सदैव दुश्मन का डटकर मुकाबला किया है और देश का माथा उंचा किया है। दत्तोत्रय ने कहा कि वर्तमान में भी भारतीय सेना में दस प्रतिशत से भी अधिक सैनिक हरियाणा प्रदेश से हैं, जबकि हरियाणा का क्षेत्र देश के क्षेत्र का मात्र 2 प्रतिशत है। इससे पता चलता है कि हरियाणा के हर युवा में देश प्रेम और राष्ट्रभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है। राज्य सरकार भी सैनिक और अर्द्धसैनिक बलों के कल्याण के लिए पूरी तरह संवेदनशील है। यह भी पढ़ें- किसानों को लौटाने होंगे पीएम सम्मान निधि के 2.34 करोड़ यह भी पढ़ें- ट्रक का टायर बदल रहा था क्लीनर, गाड़ी ने रौंद डाला राज्यपाल ने सैनिकों के लिए शुरू की गई सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा 60 वर्ष से या इससे अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिक व उनकी विद्वाओं, भूतपूर्व सैनिक के अनाथ बच्चों, 1962, 1965 तथा 1971 की युद्ध विद्वाओं की आर्थिक सहायता बढ़ाकर 4600 रूपये मासिक कर दिया है। इसके साथ-साथ दिव्यांग नेत्रहीन, पैराप्लेजिक, टैटराप्लेजिक और हैमियाप्लेजिक भूतपूर्व सैनिकों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता बढ़ाकर भी 4600 रूपये मासिक की गई। राज्य सरकार द्वारा शहीद सैन्य/अर्द्धसैनिक बलों के 41 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी देकर प्रोत्साहित किया है। अब सरकारी नौकरी पाने वालों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है। राज्य सरकार की कल्याणकारी और प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं से निश्चित रूप से प्रदेश को युवाओं में भारतीय सेना में सेवा करने का जज्बा और बढ़ा है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK