Sat, Jun 14, 2025
Whatsapp

1000 किलोमीटर का सफर का अकेला ही यूक्रेन से स्लोवाकिया पहुंच गया 11 साल का बच्चा, ना गोली का लगा डर...ना युद्ध की दहशत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 07th 2022 02:31 PM
1000 किलोमीटर का सफर का अकेला ही यूक्रेन से स्लोवाकिया पहुंच गया 11 साल का बच्चा, ना गोली का लगा डर...ना युद्ध की दहशत

1000 किलोमीटर का सफर का अकेला ही यूक्रेन से स्लोवाकिया पहुंच गया 11 साल का बच्चा, ना गोली का लगा डर...ना युद्ध की दहशत

russia ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कई कहानियां सामने आई हैं। इनमें से कुछ बहादुरी की हैं, तो कुछ इमोशनल। ऐसी ही एक कहानी स्लोवाकिया से सामने आई है। आप इसे इमोशनल और बाहदुरी भरी काहानी के तौर पर देख सकते हैं। जहां 11 साल का एक यूक्रेनी बच्चा अकेले 1,000 किमी की यात्रा करके स्लोवाकिया पहुंचा। स्लोवाकिया की मिनिस्ट्री ने बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बच्चे के कंधे पर एक बैग, उसकी मां का नोट और एक इमरजेंसी नंबर लिखा गया था। 11 साल का लड़का दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के जापोरिज्जिया का रहने वाला था, जहां पिछले हफ्ते रूसी सेना ने कब्जा कर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीमार रिश्तेदार की देखभाल के लिए उसके माता-पिता को यूक्रेन में रहना पड़ा। इस मुश्किल यात्रा को पूरी करने के बाद बच्चे की निश्च्छल मुस्कान, निडरता और दृढ़ संकल्प के लिए तारीफ की जा रही है। स्लोवाकिया गृह मंत्रालय ने एक फेसबुक पोस्ट में बच्चे को 'पिछली रात का सबसे बड़ा हीरो' बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़के की मान ने उसे उसके रिश्तेदारों तक पहुंचाने के लिए ट्रेन से स्लोवाकिया भेजा था। बच्चे के पास एक प्लास्टिक बैग, एक पासपोर्ट और मुड़े हुए कागस में लिखा संदेश था। लड़का जब अपने पासपोर्ट में रखे मुड़े हुए कागज के टुकड़े और हाथ पर फोन नंबर के साथ स्लोवाकिया पहुंचा। स्लोवाकिया पहुंचने पर बॉर्डर पर स्थित अधिकारियों ने उसे स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा में रहने वाले उसके रिश्तेदारों से संपर्क किया और उन्हें सौंप दिया। रिपोर्ट के मुताबिक लड़के की मां ने स्लोवाक सरकार और पुलिस को उसकी देखभाल करने के लिए धन्यवाद देते हुए एक संदेश भेजा है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK