होली खेलने के बहाने घर में घुसकर 11वीं छात्रा से गैंगरेप, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र (Sahibabad Police Station Area) की एक कॉलोनी में रहने वाली 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने मुहल्ले के 3 युवकों समेत 5 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि होली खेलने के बहाने आरोपी उसके घर के अंदर घुसे और इस वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता ने बताया कि वह अपने मामा और मामी के साथ रहती है। उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। आरोप है कि होली के दिन मुहल्ले में रहने वाले 3 युवक अपने 2 साथियों के साथ उसके घर में घुस आए। उनमें से 3 युवक उसका मुंह दबाकर उसे कमरे के अंदर ले गए।
इस बीच शोर सुन उसे बचाने के लिए आई मामी को 2 युवकों ने बंधक बनाकर मारपीट की। किशोरी ने बताया कि तीनों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
आरोप है कि इस मामले में जब वह थाने में शिकायत दर्ज कराने गई तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह उच्चाधिकारियों के पास पहुंची और शनिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस वालों पर भी इस मामले में कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब वे इसकी शिकायत लेकर थाने गए तो वहां पुलिस वालों ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया जिसके बाद उन्हें मजबूरन एसएसपी के दफ्तर आना पड़ा।
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि शुरुआत में लड़की के परिवार ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। अब गैंगरेप की जानकारी दी जा रही है. जिस पर जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।