Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

हांसी में सड़क हादसा, कृषि श्रमिकों को लेकर आ रहा कैंटर पलटा, 15 घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 17th 2020 08:21 AM
हांसी में सड़क हादसा, कृषि श्रमिकों को लेकर आ रहा कैंटर पलटा, 15 घायल

हांसी में सड़क हादसा, कृषि श्रमिकों को लेकर आ रहा कैंटर पलटा, 15 घायल

हांसी। बिहार के पूर्णिया से कृषि श्रमिकों को लेकर आ रहा कैंटर नारनौंद के खेड़ी चौपटा गांव में दुर्घटनाग्रस्त होने से 15 श्रमिक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को हांसी के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते 5 घायलों को हिसार रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल मुहम्मद अब्बास ने बताया कि बिहार के पूर्णिया इलाके से 16 कृषि श्रमिकों को धान की रोपाई के लिए एक किसान खेड़ी चौपटा गांव में लेकर आ रहा था। सभी श्रमिक दिल्ली तक ट्रेन व बस से आए थे व आगे कैंटर में सवार होकर खेड़ी चौपटा गांव आ रहे थे। उन्होंने बताया कि वह कैंटर चालक को बार-बार गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोल रहे थे, लेकिन ड्राइवर तेज रफ्तार से कैंटर चला रहा था। मौके पर पहुंचे एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी के पास हादसा हुआ है और घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। उन्होंने बताया कि कैंटर सड़क के साथ खेतों में पलटा हुआ था व अन्य कोई वाहन वहां नहीं था। 15 people injured in Road accident | Road Accident Haryana एएसआई ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर ऐसा लगा रहा है कि कैंटर किसी कारण से पलट गया था। हादसे में मुहम्मद अब्बास, रेहान आलाम, हसीब आलम, शाह्वाज, अकबर, नागासर प्रसाद, साबिह व राकेश सहित करीब 15 मजदूर घायल हुए हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK