Fri, Dec 26, 2025
Whatsapp

पंचायती जमीन पर बना ट्रैक, युवा करेंगे भर्ती की तैयारी तो बच्चे लाएंगे मेडल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 02nd 2021 10:22 AM
पंचायती जमीन पर बना ट्रैक, युवा करेंगे भर्ती की तैयारी तो बच्चे लाएंगे मेडल

पंचायती जमीन पर बना ट्रैक, युवा करेंगे भर्ती की तैयारी तो बच्चे लाएंगे मेडल

कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) जब मन में कुछ करने की चाह हो तो सरकार का सहयोग मिले ना मिले, वह स्वयं मंजिल पर पहुंच जाता है। ऐसा ही कुछ शाहाबाद के गांव हबाना के मिलखा सिंह ने कर दिखाया है। [caption id="attachment_462722" align="aligncenter" width="700"]200 Meter Track पंचायती जमीन पर बना ट्रैक, युवा करेंगे भर्ती की तैयारी तो बच्चे लाएंगे मेडल[/caption] यहां मिलखा सिंह नामक व्यक्ति की चाह है कि उसके गांव व आस पास के गांवों से बच्चे खेलें और देश के लिए मैडल लेकर आएं। यही सोच कर मिलखा सिंह ने जंगलनुमा गांव की पंचायती जमीन में 200 मीटर का ट्रेक बना दिया जिसमें बच्चे सही से दौड़ लगा सके। यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की बैठक में किसानों की मांगों के समर्थन में प्रस्ताव पास [caption id="attachment_462719" align="aligncenter" width="700"]200 Meter Track पंचायती जमीन पर बना ट्रैक, युवा करेंगे भर्ती की तैयारी तो बच्चे लाएंगे मेडल[/caption] इससे जहां युवा फौज व पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर सकेंगें। वहीं कई खिलाड़ी भी इस ट्रेक से तैयार हो जाएंगें। इसके लिए मिलखा सिंह ने सरकार से भी सहयोग की अपील की है। [caption id="attachment_462720" align="aligncenter" width="700"]200 Meter Track पंचायती जमीन पर बना ट्रैक, युवा करेंगे भर्ती की तैयारी तो बच्चे लाएंगे मेडल[/caption] मिलखा सिंह द्वारा गांव हबाना में रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया। इतना हीं नहीं हरियाणा से बाहर के भी कई खिलाड़ी यहां पहुंचे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मारकंडेश्वर हॉकी वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। यह भी पढ़ें- नए साल पर जियो का तोहफा, अब किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कर सकेंगे वाइस कॉल्स Click here for latest updates on Sports. 


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK