Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

जेजेपी नेताओं ने ली 300 साल पुरानी चौपाल की सुध, 10 लाख से होगा जीर्णोद्धार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 18th 2021 10:06 AM
जेजेपी नेताओं ने ली 300 साल पुरानी चौपाल की सुध, 10 लाख से होगा जीर्णोद्धार

जेजेपी नेताओं ने ली 300 साल पुरानी चौपाल की सुध, 10 लाख से होगा जीर्णोद्धार

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) गांव मोहना मे 300 साल पहले बनी चौपाल को अब दोबारा से सुंदर बनाया जाएगा। इसको लेकर जेजेपी के जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर और अरविंद भारद्वाज ने चौपाल में होने वाले 10 लाख के विकास कार्यों का नारियल फोड़कर शुभारंभ करवाया। ग्रामीणों ने जेजेपी नेताओं का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत भी किया। [caption id="attachment_475832" align="aligncenter" width="700"]Chaupal Renovation in Mohna Village जेजेपी नेताओं ने ली 300 साल पुरानी चौपाल की सुध, 10 लाख से होगा जीर्णोद्धार[/caption] इस मौके पर ग्रामीण गिर्राज सिंह ने बताया कि यह चौपाल 300 साल पुरानी है और यहां पर जो पेड़ खड़ा हुआ है वह करीब 700 साल पुराना है आज जिस तरीके से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस चौपाल का संज्ञान लिया है तो उसके लिए वे उन का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं और जल्द ही गांव में एक बड़ी रैली का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें उपमुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जाएगा। [caption id="attachment_475830" align="aligncenter" width="700"]Chaupal Renovation in Mohna Village जेजेपी नेताओं ने ली 300 साल पुरानी चौपाल की सुध, 10 लाख से होगा जीर्णोद्धार[/caption] वहीं जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर ने बताया कि ग्रामीणों ने चौपाल के साथ-साथ कुछ और मांगे भी उनके समक्ष रखी हैं जिनको भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर जल्द ही पूरा करवाया जाएगा। यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के दौरे पर विदेशी राजनयिक, जमीनी हकीकत का ले रहे जायजा यह भी पढ़ें- 22 फरवरी से अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में कर सकेंगे सफर [caption id="attachment_475829" align="aligncenter" width="700"]Chaupal Renovation in Mohna Village जेजेपी नेताओं ने ली 300 साल पुरानी चौपाल की सुध, 10 लाख से होगा जीर्णोद्धार[/caption] उन्होंने बताया कि यह चौपाल करीब 300 साल पहले बनी थी लेकिन अब जर्जर अवस्था में पड़ी हुई थी लेकिन अब इसका ₹1000000 से दोबारा से निर्माण किया जाएगा। विकास कार्यों का शुभारंभ बुजुर्गों को के हाथों नारियल फोड़कर करवाया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK