Advertisment

कार के डिवाडर से टकराने व पीछे से ट्रक की टक्कर से 4 लोगों की मौत

author-image
Ajeet Singh
Updated On
New Update
कार के डिवाडर से टकराने व पीछे से ट्रक की टक्कर से 4 लोगों की मौत
Advertisment
अम्बाला। ( कृष्ण बाली ) लुधियाना से देहरादून जा रही स्विफ्ट कार अम्बाला शहर सेंट्रल जेल पुल के डिवाडर से टकरा गई जिसमे पीछे से आ रहे ट्रक ने भी टक्कर मार दी जिसके बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई व कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना से हुए धमाके की आवाज सुनकर बलदेव नगर पुलिस मौके पर पहुंची और चारो मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल अम्बाला शहर डेड हाउस मे रखवा दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisment
Ambala Accident कार के डिवाडर से टकराने व पीछे से ट्रक की टक्कर से 4 लोगों की मौत कल देर रात लुधियाना से देहरादून जा रही स्विफ्ट कार नंबर DL-9CW-3696 नेशनल हाइवे -1 पर अम्बाला शहर स्थित जेल पुल के डिवाइडर से टकरा गई और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि कार ट्रक में फंस गई जिस कारण कार सवार चारो लोगों की मौत हो गई। टक्कर लगने से हुए धमाके के बाद बलदेव नगर पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंचा और उन्होंने क्रेन मंगवा कर ट्रक के नीचे फंसी कार को बाहर निकाला। कार में सवार चारों लोगों के शव बुरी तरह फंसे होने से क्षतिग्रस्त हो चुके थे जिन्हें कटर की मदद से कार को काटकर बाहर निकाला गया । जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। जांच अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि यह घटना देर रात 1:00 बजे के लगभग की है। उनका कहना है कि मृतकों के मोबाइल से उनके वारिसों का पता लगाया गया । मृतकों में दीपक बंसल लुधियाना की बंसल पेंट फेक्ट्री के मालिक का बेटा है और उसके साथ तीन अन्यों की पहचान अंशुल, अरविंद ओर संजय के रूप में हुई है। फिलहाल ट्रक चालक के खिलाफ कारवाई की जाएगी। मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।   यह भी पड़ेंपंचकूला में आवारा कुत्तों के बाद अब पालतू कुत्तों का ज़हर   ---PTCNews---  -
punjabinewsinhindi haryana punjab car-accident ambala ptcnews haryananews ptcnewsinpunjabi haryananewsinhindi haryanapolice ptcnewsinhindi 4people-dead
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment