Advertisment

असम-मेघालय में 50 साल पुराना सीमा विवाद सुलझा, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

author-image
Vinod Kumar
New Update
असम-मेघालय में 50 साल पुराना सीमा विवाद सुलझा, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
Advertisment
असम और मेघालय के बीच 50 साल से चला आ रहा सीमा विवाद सुलझता नजर आ रहा है । दोनों राज्यों के बीच एक ऐतिहासिक करार हुआ है। दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने समझौते पर सहमति व्यक्त की है। मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, सांसद दिलीप सेकिया और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा ने राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री शाह से मुलाकात की। इस दौरान सीमा विवाद का हल निकालने के लिए एक करार किया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''आज का दिन एक विवाद मुक्त पूर्वोत्तर के लिए ऐतिहासिक दिन है, देश में जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब से पूर्वोत्तर की शांति प्रक्रिया, विकास, समृद्धि और यहां की सांस्कृतिक धरोहर के संवर्धन के लिए अनेक वृहद प्रयास किए हैं।'' publive-image अमित शाह ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच 70 प्रतिशत सीमा आज विवाद से मुक्त हो गई है। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने बताया कि आगे का विवाद ही हम बातचीत के जरिए सुलझा लेंगे। आज बहुत बड़ा काम हुआ है। शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और उनकी टीम को पीएम मोदी और भारत सरकार की तरफ से धन्यवाद कहा। Assam Meghalaya, border dispute, Assam Meghalaya dispute, home minister, amit shah उन्होंने कहा कि विकसित नॉर्थ ईस्ट का जो सपना पीएम मोदी ने देखा है, वह जल्द ही साकार होगा। शाह ने बताया कि अब तक लगभग 4 हजार 800 से ज्यादा हथियार कानूनी अथॉरिटी के सामने सरेंडर किए गए हैं। Assam Meghalaya, border dispute, Assam Meghalaya dispute, home minister, amit shah समझौते के बाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस एमओयू के बाद हम दूसरे चरण का काम शुरू करेंगे और अगले 6-7 महीने में बाकी की 6 विवादित जगहों का हल निकालने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि आगे जाकर जिन बाकी जगहों पर विवाद है उन्हें हल करने कोशिश करेंगे।-
amit-shah assam-meghalaya assam-meghalaya-dispute home-minister border-dispute
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment