Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

देश में कोरोना से 560 नई मौतें, 4,24,025 एक्टिव केस

Written by  Arvind Kumar -- July 17th 2021 12:30 PM -- Updated: July 17th 2021 12:31 PM
देश में कोरोना से 560 नई मौतें, 4,24,025 एक्टिव केस

देश में कोरोना से 560 नई मौतें, 4,24,025 एक्टिव केस

नई दिल्ली। भारत में पिछले 34 घंटों में COVID19 के 38,079 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,10,64,908 हो गई है। वहीं 560 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,13,091 हो गई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,24,025 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.36% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.91% और रिकवरी रेट 97.31% है। Coronavirus: India's Active cases constitute 1.39 percent of total casesवहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,12,557 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,12,557 हो गया है। यह भी पढ़ें- लद्दाख में सभी को लग गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के मुद्दे पर सीएम खट्टर ने हुड्डा पर किया पलटवार इस बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने कोविड -19 टीकाकरण अभियान में तेजी को देखते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था में वित्तीय वर्ष 2023 से 6.5 से 7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है।


Top News view more...

Latest News view more...