Sun, Jun 15, 2025
Whatsapp

66 लाख लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका, दैनिक मामलों में गिरावट जारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 10th 2021 10:24 AM
66 लाख लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका, दैनिक मामलों में गिरावट जारी

66 लाख लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका, दैनिक मामलों में गिरावट जारी

नई दिल्ली। भारत में कोविड19 के दैनिक नए मामलों में गिरावट लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में 11,067 नए मामले सामने आये हैं। दैनिक मरीज़ों की घटती संख्या और बढ़ती रिकवरी दर ने सक्रिय मामलों की संख्या में निरंतर गिरावट हो रही है। [caption id="attachment_473675" align="aligncenter" width="700"]Corona Vaccination India 66 लाख लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका, दैनिक मामलों में गिरावट जारी[/caption] देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,41,511 है। अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 1.05 करोड़ (1,05,61,608) तक पहुंच गई है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आपदा के पीड़ितों के लिए सीएम खट्टर ने स्वैच्छिक कोष से दिए 11 करोड़ यह भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत, टिकैत बोले- जमीन को बचाना है तो आंदोलन से जुड़ना पड़ेगा [caption id="attachment_473677" align="aligncenter" width="700"]Corona Vaccination India 66 लाख लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका, दैनिक मामलों में गिरावट जारी[/caption] कोविड से स्वस्थ होने वालों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि के साथ, भारत की रिकवरी दर 97.25% तक पहुंच गई है, जो विश्व स्तर पर उच्चतम है। ब्रिटेन, अमरीका, इटली, रूस, ब्राजील और जर्मनी में ठीक होने की दर भारत की तुलना में काफी कम है। [caption id="attachment_473676" align="aligncenter" width="700"]Corona Vaccination India 66 लाख लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका, दैनिक मामलों में गिरावट जारी[/caption] देशव्यापी कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत आज सुबह तक 66,11,561 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। अब स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ पुलिस, नगर निगम, सीआईएसएफ, बीएसएफ, राजस्व, पंचायती राज, होमगार्ड जैसे विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK