Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

लोकसभा चुनाव 2019: 7वें चरण में पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल सहित कई राज्यों में वोटिंग

Written by  Arvind Kumar -- May 19th 2019 09:42 AM -- Updated: May 19th 2019 10:00 AM
लोकसभा चुनाव 2019: 7वें चरण में पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल सहित कई राज्यों में वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019: 7वें चरण में पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल सहित कई राज्यों में वोटिंग

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही मतदाता काफी संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। अंतिम चरण में 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। सातवें चरण में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में चार, झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। [caption id="attachment_297114" align="aligncenter" width="700"]voting 2 लोकसभा चुनाव 2019: 7वें चरण में पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल सहित कई राज्यों में वोटिंग[/caption] पंजाब में अभिनेता से नेता बने सनी देओल, पंजाब कांग्रेस के मुखिया सुनील जाखड़ और आप की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान की प्रतिष्ठा भी आज दांव पर लगी है। पंजाब की अमृतसर सीट भी काफी अहम है। इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में हरदीप सिंह पुरी मैदान में हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो पंजाब में 13 में से ज्यादातार सीटों पर शिअद-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला प्रतीत हो रहा है। इस चरण में 918 उम्मीदवार अपने किस्मत आजमा रहे हैं। वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यह भी पढ़ें : प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने बयान पर मांगी माफी, बोलीं- महात्मा गांधी का करती हूं सम्मान Watch more Videos & Subscribe our Youtube Channel PTC News -


Top News view more...

Latest News view more...