105 किलो गांजे के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार, गैंग में मां-बेटी के साथ बर्खास्त पुलिस का जवान भी शामिल
पुलिस की नारकोटिक सेल ने बादली के पास केएमपी से होकर रोहतक ले जाई जा रही नशे की एक बड़ी खेप बरामद की है। स्कॉर्पियों व आई-20 दो गाड़ियों में नशे की इस खेप को प्लास्टिक के कट्टों में भरकर केएमपी के जरिए रोहतक ले जाया जा रहा था। पुलिस में इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें रोहतक की रहने वाली मां-बेटी भी शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि तीन को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर आए थे। इस नशे को रोहतक के साथ-साथ प्रदेश के अन्य कई क्षेत्रों में सप्लाई किए जाने की नशा तस्करों (Drug Smugglers) की योजना थी, लेकिन इससे पहले की वह अपने मंसूबों में सफल हो पाते उससे पूर्व ही पुलिस (Haryana Police) की सतर्कता के चलते इन्हें बादली के पास केएमपी पर ही पकड़ लिया गया।
ये सामान बरामद
आरोपितों के कब्जे से 5 कट्टों में 105 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। टीम ने दोनों गाड़ियों में सवार दो महिलाओं सहित आठ व्यक्तियों को काबू किया। मादक पदार्थ गांजा के साथ मौके पर पकड़े गए आरोपितों की पहचान बिहार के लखीसराय निवासी मोनू, राजस्थान के अलवर के रामगढ़ निवासी सरबजीत सिंह, जिला सोनीपत के कटवाल निवासी राकेश, जिला रोहतक के गिरावड़ लाखनमजारा निवासी कुलदीप व मंजीत तथा जिला सोनीपत के खानपुर निवासी रवि के रूप में हुई है। पकड़े गए गिरोह में शामिल दोनों महिला आपस में मां-बेटी हैं। जो बिहार की रहने वाली है और फिलहाल रोहतक में रहती हैं।
रोहतक एरिया में होनी थी सप्लाई
डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपितों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा के जियोपुर से गांजा लेकर चले थे। आई-20 गाड़ी आगे चलते हुए वार्निंग का काम करती थी। उड़ीसा से तस्करी करके लाए गए गांजे की रोहतक के एरिया में सप्लाई होनी थी। गिरफ्त में शामिल तीन आरोपित मंजीत, कुलदीप व राकेश के खिलाफ हत्या के अलग-अलग मामले दर्ज हैं। तीनों को हत्या के मामलों में उम्र कैद की सजा हो चुकी है और तीनों हाई कोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आए हुए थे।
गिरफ्तार आरोपित मंजीत हरियाणा पुलिस का बर्खास्त जवान भी है। जो 2002 में भर्ती हुआ था। हत्या के मामले में सजा होने के उपरांत उसे 2015 में बर्खास्त किया गया। आरोपित मोनू के खिलाफ भी लड़ाई झगड़े का आपराधिक मामला दर्ज है। अब नशा तस्करी के गिरोह में संलिप्त अन्य आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।