Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

सोनाली फौगाट के समर्थन में उतरे अभय चौटाला, अधिकारी को लेकर कही ये बात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 07th 2020 08:27 PM -- Updated: June 07th 2020 08:31 PM
सोनाली फौगाट के समर्थन में उतरे अभय चौटाला, अधिकारी को लेकर कही ये बात

सोनाली फौगाट के समर्थन में उतरे अभय चौटाला, अधिकारी को लेकर कही ये बात

करनाल। सोनाली फौगाट की तरफ से मार्केट कमेटी के सचिव को थप्पड़ मारने का विवाद फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जहां मार्केट कमेटी सचिव के पक्ष में उनके दफ्तर के अलग-अलग ज़िलों से कर्मचारी आ गए हैं। वहीं सोनाली को भी कई लोगों का समर्थन मिल रहा है। सोनाली फौगाट के समर्थन में इनेलो पार्टी के विधायक अभय सिंह चौटाला समर्थन में आ गए हैं। उनका कहना है कि जो सोनाली ने किया वो ठीक किया। अभय चौटाला ने कहा कि जिस अधिकारी को ये थप्पड़ लगे हैं वो कोई दूध का धुला नहीं है। अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि वो किसानों के चने की चोरी कर रहा था और पुलिस किसान की शिकायत पर कोई कार्रवाई करती नहीं है क्योंकि पुलिस सरकार के दबाव में है। अभय ने कहा कि मैं तो किसानों से भी अपील करूंगा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहिए। जहां कांग्रेस पार्टी के नेता सोनाली फौगाट के इस रवैये की घोर निंदा कर रहे हैं। वहीं सोनाली के विपक्षी पार्टी के नेता अभय चौटाला के समर्थन में आने से उनको कुछ सहारा तो ज़रूर मिलेगा। हालांकि पूरा माजरा क्या था इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। Abhay Chautala came out in support of Sonali Phogat---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK