अभय चौटाला बोले- किसान संगठन बोलेंगे तो सबसे पहले दूंगा इस्तीफा
बहादुरगढ़। इनेलो नेता अभय चौटाला खुलकर किसानों के समर्थन आ खड़े हुए हैं। बुधवार को अभय चौटाला टिकरी बॉर्डर पर किसानों के धरने स्थल पर पहुंचे। इस दौरान अभय ने कहा कि अगर किसान संगठन कहेंगे तो सबसे पहले वो इस्तीफा देने को तैयार हैं।
[caption id="attachment_456422" align="aligncenter" width="750"]
अभय चौटाला बोले- किसान संगठन बोलेंगे तो सबसे पहले दूंगा इस्तीफा[/caption]
अभय ने कहा कि वो किसान के घर में पैदा हुए हैं और किसानों के वोट से ही लोकसभा और विधानसभा में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसानों के समर्थन में नहीं आए तो अगली बार लोकसभा और विधानसभा तो दूर पंच भी नहीं बन पाएंगे।
[caption id="attachment_456420" align="aligncenter" width="700"]
अभय चौटाला बोले- किसान संगठन बोलेंगे तो सबसे पहले दूंगा इस्तीफा[/caption]
वहीं अभय ने किसानों को मिले प्रस्ताव पर कहा कि सरकार मामले को लटकाने का प्रयास कर रही है। सरकार की नीयत अगर साफ है तो तीनों कृषि कानून को वापस लिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें– 9 दिसंबर का इंतजार ना करे सरकार, तुरंत माने किसानों की मांगे: हुड्डा