Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

टीजीटी अंग्रेजी के 1035 पदों पर नहीं होगी भर्ती, HSSC ने वापस लिया विज्ञापन

Written by  Arvind Kumar -- February 22nd 2021 03:22 PM -- Updated: February 22nd 2021 03:37 PM
टीजीटी अंग्रेजी के 1035 पदों पर नहीं होगी भर्ती, HSSC ने वापस लिया विज्ञापन

टीजीटी अंग्रेजी के 1035 पदों पर नहीं होगी भर्ती, HSSC ने वापस लिया विज्ञापन

चंडीगढ़। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से पीजीटी संस्कृत की भर्ती रद्द किए जाने के बाद अब टीजीटी अंग्रेजी के 1035 पदों के लिए जारी विज्ञापन को वापस ले लिया है। [caption id="attachment_476815" align="aligncenter" width="777"]TGT English Recruitment Canceled टीजीटी अंग्रेजी के 1035 पदों पर नहीं होगी भर्ती, HSSC ने वापस लिया विज्ञापन[/caption] बता दें कि इससे पहले सरकार ने पीजीटी संस्कृत की भर्ती को रद्द किया था। जनवरी 2019 में पीजीटी संस्कृत भर्ती का फाइनल रिजल्ट आ चुका था। युवा ज्वाइनिंग का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन सरकार लगातार ज्वाइनिंग को लेकर टालमटोल करती रही। jobs

अभ्यार्थियों ने धरने, प्रदर्शन और भूख हड़ताल तक की। लेकिन, सरकार ने ज्वाइनिंग नहीं करवाई। पिछले दिनों इस भर्ती को ही रद्द कर दिया गया। भर्ती रद्द होने पर कांग्रेस ने हरियाणा सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि TGT अंग्रेज़ी के 1035 पदों का विज्ञापन वापस लेकर हरियाणा सरकार का युवा विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनक़ाब हो गया है। उन्होंने मांग की कि,‘रोज़गार दो’ वरना ‘दस हज़ार दो’!

यह भी पढ़ें- जेल में कैदी की पीट-पीट कर हत्या, संजय बुटाना गैंग के बदमाशों पर हत्या का आरोप यह भी पढ़ें- 22 फरवरी से अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में कर सकेंगे सफर

Top News view more...

Latest News view more...