Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार भिवानी पहुंचे जेपी दलाल

Written by  Ajeet Singh -- November 22nd 2019 06:36 PM
कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार भिवानी पहुंचे जेपी दलाल

कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार भिवानी पहुंचे जेपी दलाल

भिवानी।( किशन सिंह ) कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार भिवानी पहुंचे दलाल ने कहा कि कर्ज माफ़ी कोई समाधान नहीं है हम ऐसी योजनाएं बनाएंगे कि किसान कर्जवान ही न बने साथ ही कहा कि किसानों की आमदनी दोगुना करना और उन्हें प्राकृतिक खेती की तरफ ले जाना लक्ष्य है। साथ ही घोषणा की अब किसानों की तर्ज पर पशुपालकों के भी केसीसी कार्ड बनाए जाएंगे।कृषि मंत्री जेपी दलाल पहली बार लोहारू से विधायक बने थे। कृषि मंत्री बनने के बाद वो पहली बार भिवानी अपने आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जेपी दलाल के कृषि मंत्री बनने पर उनके समर्थकों में काफी जोश था। हर कोई अपने नेता का फूलों व मिठाई से स्वागत कर रहा था और सेल्फी लेनी की होड़ मची हुई थी। दलाल ने भी अपने समर्थकों के इस प्यार पर आभार जताया और मंत्री बनाने पर सीएम व राष्ट्रीय नेताओं का आभार जताया। [caption id="attachment_362635" align="alignnone" width="700"]JP Dalal कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार भिवानी पहुंचे जेपी दलाल[/caption] उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी के किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करेंगें। उन्होंने जेजेपी द्वारा किसानों के कर्ज माफी के वायदे पर कहा कि कर्ज माफी कोई समाधान नहीं। हम ऐसी योजना बनाएंगे कि किसानी घाटे का सौदा ना होकर लाभ का सौदा हो। किसान कर्जवान ना हो और वो पहले की तरह दाता बने। इसके लिए किसानों को सस्ते व अच्छे खाद-बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे और नकली दवाओं पर रोक लगाई जाएगी। जल्द ही किसानों की तर्ज पर पशुपालकों के भी केसीसी कार्ड बनाए जाएंगे, ताकि पशुपालक जब भी गाय, भैंस , भेड़ या बकरी खरीदे उसके 4 फीसदी ब्याज पर लोन दिया जा सके। चुनौती को लेकर किए सवाल पर दलाल ने कहा कि चुनौती होने पर काम करने का मजा है। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक हालत सुधारना, रोजगार उपलब्ध करवाकर बेरोजगारी दूर करवाना हमारे लिए चुनौती है। साथ ही धान की खरीद को लेकर उठ रहे सवालों पर दलाल ने कहा कि पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा मात्रा में इस बार धान की खरीद हुई है। फिर भी कहीं कोई कमी है तो उसमें सुधार करेंगें। यह भी पड़ें :फेमस सिंगर व रैपर फाजिलपुरिया अब जननायक जनता पार्टी के लिए करेंगे रैप  ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...