
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ते हुए हरियाणा में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि दिल्ली और पंजाब में यह गठबंधन बना रहेगा। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पार्टी हरियाणा में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
पार्टी ने यह फैसला बीजेपी द्वारा शिरोमणि अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह को अपने साथ शामिल करने के बाद लिया है। पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने आरोप गाया कि भाजपा ने अनैतिक तरीके से उनके विधायक को खरीद कर धोखा किया है।
SAD president S. Sukhbir Singh Badal today said that the SAD-BJP alliance in Punjab & Delhi would stand as before but the party has decided to contest the Haryana assembly elections independently after the BJP’s unethical decision to induct an SAD MLA into the saffron party. pic.twitter.com/gLHHeEEI9Z
— Shiromani Akali Dal (@Akali_Dal_) September 27, 2019
शिअद के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि ऐसे समय में जब हम सीट बंटवारे को लेकर उनसे बातचीत कर रहे थे, तब हमारे विधायक को पार्टी में शामिल करने के इस अनैतिक कदम का विरोध करने के लिए हमने उनके साथ गठबंधन तोड़ने का फैसला किया है।
ਹਰਿਆਣਾ ਤੋਂ ਮੌਜੂਦਾ ਅਕਾਲੀ ਵਿਧਾਇਕ ਬਲਕੌਰ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਭਾਜਪਾ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਕਰਨ ਅਤੇ ਭਾਜਪਾ ਦੁਆਰਾ ਆਪਣੇ ਕੀਤੇ ਕਰਾਰਾਂ ਤੋਂ ਮੁੱਕਰਨ ਵਿਰੁੱਧ ਕਦਮ ਚੁੱਕਦੇ ਹੋਏ, ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀ ਕੋਰ ਕਮੇਟੀ ਦੀ ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ਇਕੱਲੇ ਲੜਨ ਦਾ ਫ਼ੈਸਲਾ ਲਿਆ ਗਿਆ ਹੈ।@drcheemasad pic.twitter.com/sOaf1MOs5m
— Shiromani Akali Dal (@Akali_Dal_) September 26, 2019
बता दें कि बीजेपी और अकाली दल के बीच विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने की बातचीत चल रही थी। लेकिन अकाली विधायक के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद यह बातचीत खत्म हो गई और शिरोमणि अकाली दल ने अकेले हरियाणा के रण में उतरने का ऐलान कर दिया।
यह भी पढ़ें : 2 माह पहले बीजेपी में गए जेजेपी नेता ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान (VIDEO)
अकाली दल पहले से ही हरियाणा की चुनावी तैयारियों में जुटा हुआ था। अकाली प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पिछले महीनों हरियाणा में कई रैलियां कर साफ कर दिया था कि वो हरियाणा के चुनावी रण में जरूर उतरेंगे।
उधर पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से पहले ही आवेदन मंगवा लिए गए थे। पार्टी के पास अभी तक 30 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के आवेदन आ चुके हैं। ऐसे में पार्टी जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान भी कर देगी, क्योंकि नामांकन की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में हुई अकाली दल की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, आवेदन पत्रों को जांचा
---PTC NEWS---