Sun, May 19, 2024
Whatsapp

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार का तोहफा

Written by  Arvind Kumar -- March 07th 2020 03:55 PM -- Updated: March 07th 2020 03:56 PM
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार का तोहफा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार का तोहफा

नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ताजमहल सहित सभी एएसआई संरक्षित टिकट स्मारकों को सभी भारतीय और विदेशी महिला आगंतुकों के लिए मुफ्त करने की घोषणा की है। पटेल ने कहा कि भारत में महिलाओं को सम्मान देने की एक महान परंपरा रही है और हम मानते हैं कि जहां महिलाओं को उचित सम्मान दिया जाता है, वहीं पर देवता भी निवास करते हैं और जहां महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता है, वहां सभी कार्य निष्फल रहते हैं। [caption id="attachment_393919" align="aligncenter" width="700"]All ASI protected ticketed Monuments including Taj Mahal will be free for women visitors अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार का तोहफा[/caption] राज्य मंत्री ने कहा कि यह संस्कृति मंत्रालय की ओर से विश्व की नारी शक्ति के लिए एक छोटा सा उपहार है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अपने स्मारकों पर आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में 29 अगस्त 2019 को आगरा के ताजमहल परिसर में उनके द्वारा एक बेबी केयर एंड फीडिंग रूम का उद्घाटन किया गया था और इसके बाद पूरे भारत में विभिन्न स्मारकों में इसकी स्थापना की गई थी। All ASI protected ticketed Monuments including Taj Mahal will be free for women visitors अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार का तोहफाराज्य मंत्री ने कहा कि इन स्मारकों पर महिला आगंतुकों को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने निम्नलिखित प्रावधान किए हैं:- - भारत भर के विभिन्न स्मारकों में बेबी फीडिंग रूम / चाइल्ड केयर सेंटर। - स्मारकों पर आने वाली महिलाओं के लिए स्वच्छ शौचालय की सुविधा। - महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा गार्ड की तैनाती। - लाल किला और ताजमहल जैसे कुछ प्रमुख स्मारकों में टिकट / टोकन खरीदने वाली महिलाओं के लिए अलग कतार। - लाल किला और ताजमहल जैसे कुछ प्रमुख स्मारकों में महिलाओं के लिए अलग प्रवेश और निकासी द्वार। - एएसआई और सीआईएसएफ के कर्मचारियों के लिए ‘लैंगिक संवेदनशीलता’ जैसे विषयों पर नियमित रूप से बातचीत सत्र जैसी विशेष पहल। - महिला यात्रियों की तलाशी के लिए प्रवेश द्वार पर महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती। यह भी पढ़ें: नि:शुल्क कोचिंग और छात्रवृत्ति की योजना ला रही सरकार ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

LIVE CHANNELS
LIVE CHANNELS