Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

नि:शुल्क कोचिंग और छात्रवृत्ति की योजना ला रही सरकार

Written by  Arvind Kumar -- March 05th 2020 05:04 PM
नि:शुल्क कोचिंग और छात्रवृत्ति की योजना ला रही सरकार

नि:शुल्क कोचिंग और छात्रवृत्ति की योजना ला रही सरकार

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार सैनिक व अर्ध सैनिक बल के जवानों के आश्रितों के लिए नि:शुल्क कोचिंग के साथ-साथ इनके आश्रितों के लिए एम.फिल. व पी.एच.डी. की शिक्षा के लिए छात्रवृति योजना को शुरू करने पर विचार कर रही है। हरियाणा के सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार सैनिक एवं अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ-साथ उनके परिवारों के कल्याण व उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रतिबद्व है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की तर्ज पर अर्ध सैनिक बल के जवानों का डाटा भी तैयार किया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही एक पोर्टल बनाया जाएगा। [caption id="attachment_393480" align="aligncenter" width="777"]Haryana Government bringing free coaching and scholarship scheme नि:शुल्क कोचिंग और छात्रवृत्ति की योजना ला रही सरकार[/caption] राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों के द्वारा राष्ट्र के प्रति की गई सेवाओं और उनके महान बलिदानों का सम्मान करते हुए, प्रदेश सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं को वित्तीय सहायता, सरकारी नौकरियां देने और युद्ध में शहीद हुए वीरों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान और शौर्य अवार्ड व विशिष्ट अवार्ड प्राप्त करने वाले को नगद राशि, उनकी लड़कियों की शादी पर अनुदान जैसी कई स्कीमें चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक एवं अर्ध सैनिकों के कल्याण के लिए वर्ष 2020-21 में 142.05 करोड़ रुपये का बजट रखा है। इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव राजा शेखर वुंडरू भी मौजूद थे। यह भी पढ़ेंभाजपा नेता पवन बेनीवाल ने अभय चौटाला के खिलाफ किया मानहानि का दावा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...