Mon, Jun 23, 2025
Whatsapp

दाएं पैर की टूटी थी हड्डी, बाएं पैर का कर दिया ऑपरेशन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 10th 2021 11:14 AM
दाएं पैर की टूटी थी हड्डी, बाएं पैर का कर दिया ऑपरेशन

दाएं पैर की टूटी थी हड्डी, बाएं पैर का कर दिया ऑपरेशन

  • सामने आई अस्पताल प्रशासन की लापरवाही
  • बुजुर्ग महिला के पैर का गलत ऑपरेशन करने का आरोप
  • परिजनों ने लगाया अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
  • परिजनों ने कहा : दूसरी बार ऑपरेशन किया तो नहीं लिया कोई खर्च
  • सीएमओ ने कहा : जांच के लिए बनाई कमेटी, दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई
भिवानी। भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर बुजुर्ग महिला के पैर का गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है। घर में काम करते हुए बुजुर्ग महिला भतेरी देवी गिर गई थी जिससे उसका पैर टूट गया, जिसके बाद परिजन उसे भिवानी सामान्य अस्पताल लेकर आए। जहां सरकारी चिकित्सक ने उनके बाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया, जबकि बुजुर्ग महिला के परिजनों का आरोप है कि उनकी दाएं पैर की हड्डी टूटी हुई थी। [caption id="attachment_473690" align="aligncenter" width="700"]Wrong Operation of Woman दाएं पैर की टूटी थी हड्डी, बाएं पैर का कर दिया ऑपरेशन[/caption] भिवानी से लगभग 24 किलोमीटर दूर गांव रानिला की बुजुर्ग भतेरी देवी के बेटे सुखबीर व पौत्री मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि भतेरी देवी का दो बार ऑपरेशन किया गया है तथा उनसे दूसरी बार ऑपरेशन के दौरान उनसे कोई खर्च नहीं लिया गया तथा टूटी हुई हड्डी में जो प्लेट डाली है, उसका खर्च भी उनसे नहीं लिया गया। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आपदा के पीड़ितों के लिए सीएम खट्टर ने स्वैच्छिक कोष से दिए 11 करोड़ यह भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत, टिकैत बोले- जमीन को बचाना है तो आंदोलन से जुड़ना पड़ेगा [caption id="attachment_473689" align="aligncenter" width="700"]Wrong Operation of Woman दाएं पैर की टूटी थी हड्डी, बाएं पैर का कर दिया ऑपरेशन[/caption] अस्पताल प्रशासन ने अपनी मर्जी से प्राईवेट रूम में उन्हें दाखिल कर रखा है। परिजनों ने बताया कि उनका लगभग एक सप्ताह पहले बाएं पैर का ऑपरेशन हुआ था, जबकि उनका दांया पैर टूटा था। लेकिन अब दोबारा दाएं पैर का ऑपरेशन चिकित्सकों द्वारा किया गया, जिसका उनसे कोई खर्च नहीं लिया गया। ऐसे में भतेरी देवी का गलत ऑपरेशन किए जाने का आरोप चिकित्सकों पर लगा है। परिजनों ने इस मामले में मीडिया से न्याय की मांग की हैं। [caption id="attachment_473692" align="aligncenter" width="700"]Wrong Operation of Woman दाएं पैर की टूटी थी हड्डी, बाएं पैर का कर दिया ऑपरेशन[/caption] इस बारे में भिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि इस मामले में उन्हे पीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया गया है, जो इस मामले की जांच करेगी। अगर लापरवाही बरती गई है तो इस मामले में ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक के अनुसार बुजुर्ग महिला के दोनों पैरों में फ्रैक्चर था। गौरतलब है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK