Advertisment

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लगाए अमित शाह के बेटे जय शाह पर आर्थिक अपराध के आरोप

author-image
Ajeet Singh
Updated On
New Update
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लगाए अमित शाह के बेटे जय शाह पर आर्थिक अपराध के आरोप
Advertisment
चंडीगढ़। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने देश के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर आर्थिक अपराधों के गंभीर आरोप लगाए हैं. पवन खेड़ा ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर जय शाह के खिलाफ आरोपों की नई फेहरिश्त सामने रखी है, कांग्रेस पहले भी जय शाह की कंपनी की आय में बेतहासा वृद्धि पर सवाल उठा चुकी है. वही कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर जय शाह पर हमला बोला है। राहुल गाँधी के ट्वीट से कांग्रेस एक बार फिर भाजपा और जय शाह पर हमलावर हो गई है ‘कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- अब इस स्टोरी की हत्या होगी, कनपट्टी पर बंदूक लगा कर’
Advertisment
Rahul Tweet कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लगाए अमित शाह के बेटे जय शाह पर आर्थिक अपराध के आरोप कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेडा ने बीसीसीई के नवनियुक्त सचिव जय शाह कि कंपनी पर आर्थिक अपराध करने के बावजूद सजा न होने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि किसी व्यापारी के लिए अपनी कंपनी का लेखा जोखा हर वर्ष 31 अक्टूबर तक एमसीए में दर्ज करवाना पड़ता है लेकिन जय अमित शाह ने वित्तीय वर्ष 2017 एवं 2018 का लेखा जोखा दर्ज नहीं कराया अगर ऐसा किसी आम व्यापारी ने किया होता तो उसे 5 लाख का दंड देना पड़ता लेकिन ये दुर्भाग्य है कि शाह वंश के राजकुमार पर ऐसा कोई कानून लागू नहीं होता Jai Shah कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लगाए अमित शाह के बेटे जय शाह पर आर्थिक अपराध के आरोप पवन खेड़ा ने कहा, ‘देश में जब भी कोई आर्थिक मंदी के विषय में कुछ बोलता है तो पूरी सरकार और मंत्री अलग अलग कुतर्क का सहारा ले कर यह बताने का प्रयास करते हैं कि भारत में कहीं कोई मंदी नहीं है. हां, यदि हम शाह वंश के सदस्य श्री जय अमित शाह के को देखें तो हमें भी लगेगा कि आर्थिक मंदी मात्र एक अफवाह है, कुछ सालों पहले अपने शाह परिवार के चमत्कारिक व्यापारिक किस्से सुने थे वो लोकसभा चुनाव कि प्रतीक्षा करते हैं और चुनाव के बाद एम॰सी॰ए॰ में अपनी कंपनी कुसुम फिसर्व का लेखा जोखा देते हैं आखिर क्या कारण है वो चुनाव कि प्रतीक्षा करते हैं ? कुसुम फ़िनसर्व की वार्षिक आय जो 2014 में 80 लाख थी, 2019 में आते आते 119.61 करोड़ हो गई. 2017 में तो 143.43 करोड़ तक बढ़ गई. यह भी पड़ेंदिल्ली से भी ज्यादा जहरीली हुई हरियाणा के हिसार की हवा ---PTCNews----
latestnews bjp haryana congress rahul-gandhi ptcnews haryananews amitshah haryananewsinhindi manishagaur-hindinews jaishah kusumfinserv
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment