Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

आदमपुर उपचुनाव: भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार करेंगे अमित शाह-हेमा मालिनी! 27 अक्तूबर को फरीदाबाद आएंगे गृहमंत्री

Written by  Vinod Kumar -- October 10th 2022 06:08 PM
आदमपुर उपचुनाव: भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार करेंगे अमित शाह-हेमा मालिनी! 27 अक्तूबर को फरीदाबाद आएंगे गृहमंत्री

आदमपुर उपचुनाव: भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार करेंगे अमित शाह-हेमा मालिनी! 27 अक्तूबर को फरीदाबाद आएंगे गृहमंत्री

Adampur by election: आदमपुर उपचुनाव को बीजेपी बड़ी गंभीरता से ले रही है। बीजेपी के बड़े नेता यहां प्रचार करेंगे। बताया जा रहा है कि जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री आदमपुर में होगी। अमित शाह आदमपुर उपचुनाव के चलते यहां एक बड़ी रैली करेंगे। इसके लिए पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक 27 अक्टूबर को गृह मंत्री फरीदाबाद आ रहे हैं। शाह यहां दो दिन होने वाले राज्यों के गृह मंत्रियों के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अमित शाह के अलावा हरियाणा BJP आदमपुर में और भी पार्टी के स्टार प्रचारकों को लाएगी। अमित शाह के अलावा हेमा मालिनी के भी यहां प्रचार करने की खबर है। आदमपुर उपचुनाव बीजेपी के लिए 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल की तरह है। आदमपुर में आम आदमी पार्टी ने भी ताल ठोकी है। इसके साथ ये कांग्रेस के लिए भी अग्निपरीक्षा है। कुल मिलाकर तीनों पार्टियों के लिए अपनी अपनी ताकत परखने का मौका है। वहीं, ये चुनाव सीएम मनोहर लाल के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा। आदमपुर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव में कुल कुल 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता 180 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीन नवंबर को आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। वहीं, छह नवंबर को मतगणना होगी। आदमपुर विधानसभा सीट पर बिश्नोई परिवार का दबदबा है। सालों से ये सीट उनके परिवार के पास है। बीजेपी में शामिल होने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ये सीट खाली हुई थी। कुलदीप बिश्नोई ने 2019 में विधानसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर जीता था। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सोनाली फोगाट को मात दी थी। पिछले 54 साल से यहां पर भजनलाल परिवार का कब्जा रहा है। 1968 से चली आ रही भजनलाल परिवार की इस विरासत को इस बार उनका पोता संभालेगा। 1968 से लेकर 1982 तक भजन लाल आदमपुर सीट से विधायक रहे हैं। उनके अलावा उनकी पत्नी जसमा देवी भी यहां से चुनाव लड़ चुकी हैं। कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई भी यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच चुके हैं।


Top News view more...

Latest News view more...