भारत में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा केस...एक्टिव मामलों में भी बढ़ोतरी

By  Vinod Kumar June 18th 2022 11:21 AM

भारत में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर लगातार बढ़ता दिखाई दे आ रहा है। लोगों की लापरवाही एकबार फिर से हालातों को बिगाड़ सकती है। रोजना कोरोना संक्रमण के नए मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 13 हजार 216 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पिछले कल 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।

covidindia3

नए आंकड़ों के बाद देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 68 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक्टिव मामले कुल वायरस का 0.16 फीसदी है वहीं, बीते 24 घंटे में कुल 8,148 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

वहीं, पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद भारत में अब कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 2.73% पहुंच गया है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.47 फीसदी हो गई है, जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.63 फीसदी दर्ज किया गया है।

कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढकर 4,26,90,845 हो गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 196 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है।

Related Post