Thu, May 16, 2024
Whatsapp

SYL पर फिर होगी बात, पंजाब और हरियाणा के CM भी रहेंगे मौजूद​​​​​, 28 दिसंबर को चंडीगढ़ में मीटिंग

सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर पर एक बार फिर से पंजाब और हरियाणा के बीच बैठक की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की ओर से की जायेगी।

Written by  Rahul Rana -- December 14th 2023 03:15 PM
SYL पर फिर होगी बात, पंजाब और हरियाणा के CM भी रहेंगे मौजूद​​​​​, 28 दिसंबर को चंडीगढ़ में मीटिंग

SYL पर फिर होगी बात, पंजाब और हरियाणा के CM भी रहेंगे मौजूद​​​​​, 28 दिसंबर को चंडीगढ़ में मीटिंग

ब्यूरो : सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर पर एक बार फिर से पंजाब और हरियाणा के बीच बैठक की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की ओर से की जायेगी। जिसकी जानकारी चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी । उन्होंने कहा SYL पर केन्द्र सरकार की ओर से एक कदम और आगे बढ़ाते हुये केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 28 दिसंबर को बैठक बुलाई है। बैठक शाम 4 बजे होगी । बैठक चंडीगढ़ में कहाँ होगी इसका स्थान अभी बताया नहीं गया है। बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री को भी बुलाया जायेगा । हरियाणा - पंजाब के मुख्यमंत्री के अलावा अधिकारी भी इस बैठक का हिस्सा होंगे ।


आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने इस साल अक्टूबर में इस मामले में केंद्र सरकार को आदेश देते हुए कहा था कि पंजाब में SYL नहर बनने की प्रक्रिया को लेकर सर्वे शुरू किया जाए। कोर्ट ने पंजाब सरकार को केंद्र सरकार के सर्वे करने की प्रक्रिया में मदद करने के लिए कहा है। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने केंद्र सरकार को यह भी कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार दोनों राज्यों को बीच में इस विवाद का हल निकालने के लिए पहल करे। 

आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जनवरी में सुनवाई के दौरान  रिपोर्ट ‍मांगी है कि पंजाब में SYL नहर के निर्माण के मौजदा हालात कैसे है। इस मामले की अगली सुनवाई जनवरी 2024 के दूसरे हफ्ते में होगी।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...