नशे की लत ने युवकों को बना दिया HIV पीड़ित

By  Arvind Kumar July 30th 2019 01:32 PM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) नशे के आदि युवा अब एचआईवी से ग्रस्त हो रहे हैं और यह खुलासा हुआ है स्वास्थ्य विभाग की नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी की रिपोर्ट में। फतेहाबाद में इस वर्ष अब तक 19 ऐसे युवा एचआईवी से ग्रस्त हो चुके हैं जो नशा करने के आदि हैं। स्वास्थ्य विभाग की नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी फतेहाबाद इंचार्ज रमेश ढाका के मुताबिक युवा नशा करने के लिए ग्रुप में कई बार एक ही सिरिंज का इस्तेमाल करते हैं और इस दौरान जो भी युवा एचआईवी पीड़ित होता है उसके द्वारा सिरिंज इस्तेमाल करने के बाद इसी सिरिंज से दोबारा नशा करने वाले दूसरे व्यक्ति को भी एचआईवी संक्रमण हो जाता है।

HIV 1 नशे की लत ने युवकों को बना दिया HIV पीड़ित

रमेश ढाका ने बताया कि अभी तक की काउंसलिंग रिपोर्ट में 19 ऐसे युवा चयनित किए गए हैं जो नशा करते हुए एक सिरिंज का इस्तेमाल करने के कारण एचआईवी से ग्रस्त हुए। इन सभी युवाओं की काउंसलिंग करके इन्हें उपचार दिया जा रहा है। लगातार बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। ढाका ने बताया कि इस रिपोर्ट के बाद काफी संख्या में युवा काउंसलिंग के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं और उम्मीद है कि जागरूकता बढ़ने के कारण नशा करने वाले युवाओं में भी इसका असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत, 8 अन्य घायल

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post