हिमाचल के अस्पतालों में भर्ती कारोना पॉजिटिव 20 लोग तबलीगी जमात के: DGP

By  Arvind Kumar April 8th 2020 02:56 PM

शिमला। हिमाचल में 75 फ़ीसदी कारोना के मरीज तबलीगी जमात के सामने आए हैं। उन्हीं के संपर्क से अन्य तबलीगी जमातियों में भी कारोना फैला। अभी तक हिमाचल में 27 लोगों कारोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से एक की मौत हो चुकी है जबकि दो मामले नेगटिव आ चुके हैं। चार बद्दी के कारोना पॉज़िटिव दिल्ली मेदांता अस्पताल में भर्ती है। अब हिमाचल के शिमला आईजीएमसी अस्पताल में नालागढ़ से लाए 3 जमाती जबकि कांगड़ा टाण्डा अस्पताल में ऊना के 17 जमाती भर्ती हैं।

गौर हो कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के दृष्टिगत 4684 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 2188 व्यक्तियों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूर्ण कर ली है।

---PTC NEWS---

Related Post