Sun, Jul 13, 2025
Whatsapp

HP News: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 7.23 करोड़ जब्त

हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग द्वारा 7,23,13,120 रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण आदि जब्त किए गए हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- April 10th 2024 07:53 PM
HP News: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 7.23 करोड़ जब्त

HP News: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 7.23 करोड़ जब्त

ब्यूरोः हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग द्वारा 7,23,13,120 रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण आदि जब्त किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी।

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य आबकारी एवं कराधान, पुलिस और अन्य विभागों ने 5.12 करोड़ रुपये मूल्य की 3,56,195 लीटर शराब जब्त की है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक 53.8 लाख रुपये की 27 किलोग्राम चरस, 97.82 लाख रुपये कीमत की 1.40 किलोग्राम हेरोइन तथा 21.66 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 3.35 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण भी जब्त किये जा चुके हैं।


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK